सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में क्रिकेट और नेटबॉल प्रशिक्षण शुरू, सांसद मनोज तिवारी ने किया उद्घाटन
रिपोर्ट- ओमकार नाथ
वाराणसी। सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज भेलूपुर परिसर में संत चिंतामणि स्पोर्ट्स एकेडमी में शुक्रवार से क्रिकेट प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया, जिसका उद्घाटन सांसद मनोज तिवारी ने किया। स्पेशल क्रिकेट प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत मनोज तिवारी क्रिकेट क्लब व चिन्तामणि मुखर्जी क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में सांसद मनोज तिवारी ने मैदान में नारियल फोड़कर किया। मनोज तिवारी ने कहा इसे राष्ट्रीय स्तर तक ले जाना प्राथमिकता होगी।
मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानाचार्य डॉ विश्वनाथ दूबे का यह प्रयास वास्तव में स्वागत करने योग्य है। उन्होंने कहा कि शायद ही ऐसा कोई प्रधानाचार्य होगा जिसने विद्यालय के छात्रों के अलावा जनपद व अन्य स्थानों के प्रतिभावान खिलाड़ियों के मार्गदर्शन के लिए इस तरह की पहल की हो।

कहा कि मैंने जिला प्रशासन से भी आग्रह किया है कि वे भी अपना सहयोग करें, ताकि इस कार्य को ऐतिहासिक मूर्त रूप दिया जा सके। उन्होंने मनोज तिवारी क्रिकेट क्लब के संस्थापक व निदेशक वरिष्ठ क्रिकेटर पीपी आनन्द मिश्रा का आभार प्रकट किया। साथ ही अन्य प्रधानाचार्यों से भी अपील की है कि ऐसी योजनाएं आप भी बनाएं जिससे बनारस व पूर्वी उत्तर प्रदेश का क्रिकेट अपने शिखर पर जाए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं चिन्तामणि स्पोर्ट्स / क्रिकेट एकेडमी के संरक्षक डॉ विश्वनाथ दूबे ने बताया कि इस समर कैंप में क्रिकेट और नेट बाल का एक महीने का प्रशिक्षण चलेगा, जिसमें 600 से ज्यादा बच्चे भाग लेंगे। इस योजना से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण काउन्सिलिंग व मोटिवेशनल क्लास के लिए इधर उधर भटकने की आवश्यकता नहीं होगी।
VIDEO-




