कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग मंत्री अनिल राजभर शनिवार को तहसील राजातालाब अंतर्गत ग्राम-करसड़ा में निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था के अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन द्वारा श्रमिकों के बच्चों के पठन-पाठन हेतु बनवाये जा रहे इस विद्यालय के निर्माण कार्य को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित समय सीमा पूर्व यानि दिसंबर से पूर्व प्रत्येक दशा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। 

कैबिनेट मंत्री ने कार्य मे गुणवत्ता एवं समयबद्धता से कत्तई समझौता न किए जाने की हिदायत देते हुए इसमें किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नही किये जाने की चेतावनी दी।

उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग मंत्री अनिल राजभर ने कार्यदायी संस्था/अधिशासी अभियन्ता, भवन खण्ड, लोक निर्माण विभाग एवं विल्डर्स मेसर्स कसाना विल्डर्स प्रा0 लि0 के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों को अपनाये जाने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि इसमें शिथिलता न बरती जाय। उन्होंने बताया कि 12 एकड़ क्षेत्रफल में विद्यालय व हॉस्टल का निर्माण कराया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि आवासीय विद्यालय के निर्माण पर कुल लगभग 66 करोड़ 54 लाख रुपए खर्च होंगे। इसमें बालक-बालिका हॉस्टल, कैंटीन आदि शामिल है। भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के पंजीकृत श्रमिकों के बालक व बालिकाओं को इस स्कूल में कक्षा 12 तक की शिक्षा मिलेगी। शिक्षा पूरी तरह निःशुल्क होगा। बालक-बालिका के लिए हॉस्टल की सुविधा रहेगी। इस स्कूल में 500 से अधिक छात्र-छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने निर्माण कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी अथवा अड़चन की जानकारी तत्काल उपलब्ध कराए जाने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि किसी भी दशा में कार्य रुकना नही चाहिए। 

भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बालक/बालिकाओं हेतु वाराणसी मण्डल में यह अटल आवासीय विद्यालय बनवाया जा रहा है। बताया गया कि आंतरिक विद्युतीकरण में पॉवर वायरिंग तथा फायर अलार्म सिस्टम वेट् राइज सिस्टम (फायर फाइटिंग) का कार्य, 100 किलोलीटर क्षमता के ओवरहेड टैंक का निर्माण, सीवर डिस्ट्रीब्यूशन लाइन 100 एमएम पेरीफेरल ग्रिड 150 एमएम से 300 एमएम स्टार्म वाटर ड्रेन, हॉर्टिकल्चर (वर्टिकल प्लांटेशन), साइनेज, ट्यूबेल एवं बोरिंग, बाउंड्री वॉल, कैटल कैचर एवं एसटीपी/ईटीपी की सप्लाई, इंस्टॉलेशन इत्यादि स्थल विकास का कार्य, विद्युत सब स्टेशन, सोलर फोटोवॉल्टिक, पावर जनरेशन सिस्टम, सीसीटीवी तथा स्ट्रीट लाइट विकास स्थल आदि कार्य, विधालय परिसर में विद्युत कनेक्शन एवं 32 केवीए डीजी सेट की सप्लाई एवं इंस्टॉलेशन का कार्य तथा बॉयज एवं गर्ल्स हॉस्टल, कक्षा आदि का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसे निर्धारित समय सीमा में पूरा करा लिया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान अपर श्रम आयुक्त, सहायक श्रम आयुक्त सहित कार्यदायीं संस्था के अधिकारी एवं अभियंता प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।

देखें तस्वीरें

minister Anil Rajbhar

minister Anil Rajbhar

minister Anil Rajbhar

minister Anil Rajbhar

minister Anil Rajbhar

minister Anil Rajbharminister Anil Rajbhar

minister Anil Rajbhar

minister Anil Rajbhar

minister Anil Rajbhar

minister Anil Rajbhar

Share this story