CM Yogi ने श्री काशी विश्वनाथ दरबार में लगाई हाजिरी, बाबा का दर्शन-पूजन कर लिया आशीर्वाद
वाराणसी। एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की दोपहर श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने विधिविधान से दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। सीएम संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
सीएम रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे सत्र में भाग लेने के बाद सीधे काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। यहां बाबा दरबार में मत्था टेका। विधिविधान से पूजन-अर्चन और रुद्राभिषेक किया। वहीं 13 दिसंबर को नव्य, भव्य धाम के एक साल पूरे होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी ली। सीएम के आगमन के मद्देनजर धाम में सुरक्षा व्यवस्था और चुस्त-दुरुस्त कर दी गई।
सीएम संपूर्णनानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में भाग लेंगे। यहां लोगों को संबोधित करेंगे। निकाय चुनाव के दौर में सीएम की जनसभा के कई मायने हैं। मुख्यमंत्री संपूर्णानंद से पुलिस लाइन हेलीपैड जाएंगे। यहां से लखनऊ रवाना होंगे।
देखें विडियो
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।