बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने बाबा विश्वनाथ का किया दर्शन, काशी भ्रमण कर बोलीं, ऐसी शांति और सुकून कहीं और नहीं

वाराणसी। बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा काशी भ्रमण पर हैं। उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन कर बाबा का आशीर्वाद लिया। इसके बाद गंगा में नौकायन किया। काशी आकर आह्लादित अभिनेत्री ने कहा कि ऐसी शांति व सुकून कहीं और नहीं है।
उन्होंने कहा कि शांति के लिए काशी आई हूं। यहां भ्रमण कर इतनी शांति व सुकून मिल रहा कि बयां नहीं कर सकती। ऐसी शांति और सुकून कहीं और नहीं मिलेगा। वॉलीवुड अभिनेत्री काशी भ्रमण कर अविभूत नजर आ रहीं। यहां की शांति, सुकून व काशीवासियों का अनोखा अंदाज उन्हें खूब पसंद आ रहा।
सान्या ने बॉलीवुड में अपना अलग मुकाम हासिल किया है। दंगल फिल्म में आमिर खान जैसे दिग्गज अभिनेता के साथ काम कर चुकी हैं। इस फिल्म ने बॉक्स आफिस पर खूब धमाल मचाया था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।