बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने काल भैरव और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में टेका मत्था, सेल्फी के लिए फैन्स की उमड़ी भीड़

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा रविवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ, काल भैरव और माता अन्नपूर्णा के दरबार में दर्शन-पूजन किया। वहीं गोविंदा को देखने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उनके फैन्स की भीड़ जुट गई। 

एक्टर गोविंदा सबसे पहले काल भैरव मंदिर पहुंचे। यहां विधि-विधान से काशी के कोतवाल का दर्शन-पूजन किया। मंदिर प्रांगण से लेकर बाहर रोड तक उनकी एक झलक पाने के लिए लोग आतुर रहे। पुलिसि सुरक्षा में दर्शन पूजन के बाद वह काशी विश्वनाथ के दरबार पहुंचे। 

1

श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन के बाद उन्होंने बाबा के नव्य भव्य धाम का अवलोकन किया। आचार्य श्रीकांत मिश्रा ने उन्हें पूजन-अर्चन कराया। मंदिर की ओर से उन्हें रुद्राक्ष की माला, अंगवस्त्रम और प्रसाद भेंट स्वरुप दी गई। इसके बाद उन्हें माता अन्नपूर्णा के दरबार में मत्था टेका और मां भगवती का आशीर्वाद लिया।

2

Share this story