गुलपोशी कर 106वीं जयंती पर याद किये गए भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां

WhatsApp Channel Join Now

रिपोर्ट : राजेश अग्रहरि 

वाराणसी। शहनाई सम्राट भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की 106वीं जयंती मनायी गयी। इस दौरान परिजनों और अपनों ने कब्र पर गुलपोशी (पुष्प अर्पित) करके उन्हें याद किया और फातेहाख्वानी की। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय राय हर बार की तरह तय समय पर दरगाह फातमान पहुंचे और उस्ताद की कब्र पर फूल चढ़ाकर उन्हें याद किया। 

शहनाई सम्राट उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की कब्र पर पुष्पार्पित (गुलपोशी) कर अजय राय ने कहा कि खां साहब जैसा व्यक्ति शताब्दियों में पैदा होता है। उन्होंने काशी का नाम पूरी दुनिया में रौशन किया है। हम ईश्वर से दुआ करते हैं कि इनका आशीर्वाद हमें मिले। इसके अलावा सरकार क्या कर रही है इनके लिए वह आप सब देख रहे हैं। 

अजय राय ने मौजूदा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार किसी कलाकार का ध्यान नहीं दे रही है। सरकार को किसी फनकार और कलाकार की सुध लेने की फुर्सत नहीं है। पहले राजनीतिक और प्रशासनिक नुमाइंदे यहां आते थे पर इस वर्ष कोई नहीं आया अभी तक यह दुखद है। 

देखें तस्वीरें 

Bharat Ratna Ustad Bismillah Khan remembered on birth anniversary

Bharat Ratna Ustad Bismillah Khan remembered on birth anniversary

Bharat Ratna Ustad Bismillah Khan remembered on birth anniversary

Bharat Ratna Ustad Bismillah Khan remembered on birth anniversary


 

Share this story