बनारस बार एसोसिएशन : राम प्रवेश सिंह अध्यक्ष और प्रदीप राय महामंत्री निर्वाचित
वाराणसी। 181 साल पुराने पूर्वांचल के प्रतिष्ठित बार एसोसिएशन दी बनारस बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के नतीजे बुधवार की शाम घोषित कर दिये गये। अध्यक्ष पद पर एडवोकेट राम प्रवेश सिंह 1052 वोट पाकर विजयी हो गये। जबकि महामंत्री पद पर 1367 मत हासिल कर प्रदीप कुमार राय ने निर्वाचित घोषित हुए। इसके साथ ही अरविंद कुमार पांडेय ने 1762 वोट पाकर वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने। वरिष्ठ समिति के चेयरमैन एडवोकेट क्षत्रधारी सिंह ने निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सौहार्द के माहौल में सम्पन्न हुआ। उन्होंने अपने सहयोगियों और मतदाताओं का धन्यवाद ज्ञापन किया है।
गौरतलब है कि दी बनारस बार एसोसिएशन के 4901 सदस्य हैं। भारी गहमागहमी के बीच मंगलवार को मतदान हुआ। इस दौरान 3606 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस तरह से 73.57 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के लिए 15 टेबल लगाए गए थे।
विजयी प्रत्याशियों की सूची
अध्यक्ष - राम प्रवेश सिंह
वरिष्ठ उपाध्यक्ष - अरविंद कुमार पांडेय
महामंत्री - प्रदीप कुमार राय
उपाध्यक्ष (10 वर्ष से अधिक वकालत) - चंद्रशेखर उर्फ गोपाल उपाध्याय
कोषाध्यक्ष - राजेश प्रजापति
संयुक्त मंत्री प्रशासन - मुकेश कुमार विश्वकर्मा
संयुक्त मंत्री पुस्तकालय एवं प्रकाशन - अनिल कुमार गुप्ता
अब 17 दिसंबर को सेंट्रल बार एसोसिएशन का चुनाव
दी बनारस बार एसोसिएशन के बाद दी सेंट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए 17 दिसम्बर को मतदान होगा। सेंट्रल बार चुनाव के लिए नामांकन 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक हुआ। अब मतदान 17 दिसंबर को और मतगणना 18 दिसंबर को होगी। इसी दिन देर शाम तक चुनाव परिणाम आने की सम्भावना है। वर्ष 1903 में स्थापित दी सेंट्रल बार एसोसिएशन के सदस्यों की संख्या साढ़े पांच हजार से अधिक है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।