बाबा विश्वनाथ धाम - हो रही भव्य सजावट, सुबह से उमड़े श्रद्धालु
वाराणसी। धर्म और अध्यात्म की नगरी में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम को भव्य रूप से सजाने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
बाबा के धाम को सजाने, सवांरने की तैयारियों के बीच श्रद्धालुओं के आने का क्रम और तेज हो गया है। देवदीपावली पर्व काशी में मनाने आनेवाले दर्शनार्थी भी बाबा के धाम पहुंचने लगे है। नतीजा यह रहा कि सुबह से ही कारीडोर के बाहर तब लाइनें लगी रहीं। बाबा की एक झलक पाने और उनके दर्शन करने के लिए लालायित दिखे। मान्यता यह है कि देव दीपावली देखने और बाबा का दर्शन करने देवतागण भी काशी आते हैं।

काशी विश्वनाथ मंदिर में देव दीपावली की पूर्व संध्या पर ही भीड़ देख अनुमान लगाया जा रहा है कि देव दीपावली पर भीड़ की क्या स्थिति होगी। बाबा के दर्शन के लिए लोग घंटों लाइन में लगे हुए हैं। जोश में रह-रहकर हर-हर महादेव के उद्घोष कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस बार अस्सी लाख की लागत से बाबा धाम को सजाया जा रहा है। आज देर रात से बाबा दरबार पहले की अपेक्षा और दमकने लगेगा।



