वाराणसी की 8 में से 6 वि‍धानसभा सीटों के लि‍ये बीजेपी ने जारी की लि‍स्‍ट

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रवि‍वार देर शाम 45 वि‍धानसभा सीटों पर उम्‍मीदवारों की नयी लि‍स्‍ट जारी कर दी है। इसमें वाराणसी की आठ में से छह वि‍धानसभा सीटों के प्रत्‍याशि‍यों की भी घोषणा की गयी है। बीजेपी ने वाराणसी की सेवापुरी और रोहनि‍या वि‍धानसभा सीट को छोड़कर बाकी की 6 सीटों के लि‍ये प्रत्‍याशि‍यों के नामों की घोषणा कर दी है। 

सबसे अहम बात ये है कि‍ बीजेपी ने 6 में से पांच सीटों पर सि‍टिंग वि‍धायकों को ही दोबारा टि‍कट दि‍या है।

अजगरा सुरक्षि‍त सीट से बीजेपी ने पूर्व अधि‍कारी त्रि‍भुवन राम को टि‍कट दि‍या है। 

पार्टी ने पिंडरा वि‍धानसभा सीट से डॉ अवधेश सिंह को दोबारा प्रत्‍याशी बनाया है। डॉ अवधेश सिंह के खि‍लाफ कांग्रेस से अजय राय मैदान में हैं। 

इसी प्रकार शि‍वपुर वि‍धानसभा सीट से वर्तमान वि‍धायक और कैबि‍नेट मंत्री अनि‍ल राजभर को दोबारा मैदान में उतारा गया है। 

शहर दक्षि‍णी वि‍धानसभा सीट से वर्तमान वि‍धायक और योगी सरकार में राज्‍यमंत्री डॉ नीलकंठ ति‍वारी पर पार्टी ने दोबारा भरोसा जताया है। 

इसी तरह शहर उत्‍तरी वि‍धानसभा सीट से भी वर्तमान वि‍धायक और राज्‍यमंत्री स्‍वतंत्र प्रभार रवि‍न्‍द्र जायसवाल को दोबारा बीजेपी ने टि‍कट दि‍या है। 

तो वहीं वाराणसी कैंट वि‍धानसभा सीट से भी सौरभ श्रीवास्‍तव को एक बार फि‍र पार्टी ने बीजेपी प्रत्‍याशी बनाया है। सौरभ श्रीवास्‍तव पूर्वमंत्री और वि‍धायक हरीशचंद्र श्रीवास्‍तव और ज्‍योत्‍सना श्रीवास्‍तव के बेटे हैं। पि‍छले 3 दशक से कैंट वि‍धानसभा क्षेत्र सौरभ श्रीवास्‍तव के परि‍वार के पास ही है। 

गौरतलब है कि‍ वाराणसी में आगामी 10 फरवरी से नामांकन की प्रक्रि‍या शुरू हो जाएगी। वाराणसी में वि‍धानसभा का चुनाव 7वें चरण में है। इसके लि‍ये आगामी 7 मार्च को वोटिंग होनी है। मतगणना 10 मार्च को होगी।

देखें पूरी लि‍स्‍ट 

a

aaa

Share this story