BHU : धरने पर बैठे छात्र की बिगड़ी तबीयत, हॉस्टल वार्डन को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी
वाराणसी। बीएचयू में हॉस्टल आवंटन में मनमानी का आरोप लगाते हुए वार्डन को हटाने की मांग को लेकर कुलपति आवास के बाहर बैठे लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास (एलबीएस) के छात्रों का धरना प्रदर्शन पांचवे दिन भी जारी रहा। वहीं सोमवार को धरना प्रदर्शन में बैठे एक छात्र की तबीयत बिगड़ गई, जिसे तुरंत एंबुलेंस से स्वास्थ्य संकुल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, कुलपति आवास के बाहर धरना दे रहे छात्रों में से एक छात्र राजीव की तबीयत अचनाक बिगड़ गई। छात्रों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाया और छात्र को प्राथमिक इलाज के लिए बीएचयू स्थित स्वास्थ्य संकुल लेकर गए। जहां जांच और कुछ दवाईयां देने के बाद छात्र को कुछ देर ऑबजर्वेशन में रखकर भेज दिया गया।

छात्र अपने मित्रों के साथ वापस धरनारत स्थल पर आ गया और वहीं पर लेट गया। वहीं धरना प्रदर्शन कर रहे अन्य एलबीएस हॉस्टल के छात्रों का कहना है कि हम पिछले पांच दिन से कड़कती धूप में धरना दे रहे है, इसके बाद भी अगर बीएचयू प्रशासन द्वारा हॉस्टल वार्डन को पदमुक्त नहीं किया गया तो हमारा आंदोलन और भी उग्र होगा।
छात्रों का आरोप है कि मौजूदा प्रशासनिक संरक्षक हॉस्टल आवंटन के लिए सभी जरूरी कागजात के पचड़े में फंसाकर कमरा देने में देर करते हैं। छात्रों ने कहा कि हॉस्टल में ज्यादातर वाटर कूलर खराब हैं। कैंटीन की व्यवस्था भी सुचारू रूप से नहीं चल रही है।


