बीएचयू दीक्षांत समारोह : पुराने दोस्त भी मिले, यादें भी हुईं ताजा और मिली डिग्रियां

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में दूसरे दिन रविवार को विश्वविद्यालय परिसर के छात्र-छात्राओं के साथ सम्बद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की गईं। कला संकाय में मुख्य अतिथि प्रोफेसर योगेश कुमार आर्या ने छात्राओं को उपाधियां दी। इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं का परिचय लिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

bhu

आर्य महिला महाविद्यालय की छात्राओं को बीएचयू कला संकाय में उपाधियां दी गईं। इस दौरान वहां उपाधियां लेने पहुंची छात्राओं में गजब का उत्साह था। बनारस में रहकर बीएचयू में पढ़ाई और अब डिग्री लेने की बारी आई तो कोई दिल्ली, कानपुर, कोई मुम्बई तो कोई दक्षिण भारत में नौकरी कर रहा था।

bhu

लेकिन जब डिग्री लेने का विश्वविद्यालय से निमंत्रण मिला तो महामना के बगिया की सुगंध उन्हें खींच ले आई। अधिकतर छात्राएं अपने-अपने संस्थानों से अवकाश लेकर और बाकी अपने ससुराल से पतिदेव के साथ डिग्री लेने पहुंची। यह भी जीवन का बेहद यादगार पल था। पुरानी सहेलियां मिलीं। पुरानी यादें ताजा हुईं और एक-दूसरे के साथ बिताए हुए खट्टे-मीठे अनुभवों को साझा किया। 

Share this story