सैदपुर में चालक को मारपीट कर कार लूटकर बदमाश बनारस की ओर भागे, पुलिस ने की घेराबंदी, लोकेशन पहले कैथी अब चोलापुर

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गाजीपुर जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात चालक को मारपीट कर उसकी अर्टिगा गाड़ी छीन ली और वाराणसी की ओर भाग निकले। 

भुक्तभोगी चालक ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद गाजीपुर पुलिस ने बनारस पुलिस को सूचित कर दिया। उधर से सैदपुर थाने की पुलिस रवाना हुई और इधर कार लेकर भाग रहे बदमाशों का जीपीएस से लोकेशन कैथी टोल प्लाजा के पास मिला। इस आधार पर चौबेपुर को सूचना दी गई। चौबेपुर पुलिस ने भी घेराबंदी कर ली है।

इसके अलावा क्राईम ब्रांच के अलावा स्पेशल आपरेशन ग्रुप बदमाशों का घेराबंदी कर रही है। हालांकि चालक ने पुलिस को लूट की ही सूचना दी है और बदमाशों के व्यवहार के बारे में बताया है। अब बदमाशों के पकड़े जाने के बाद ही घटना की वजह का पता चल सकेगा। वैसे चौबेपुर थाना क्षेत्र में एक बाहुबली के बेटे का आज तिलक है। इस समारोह में गाजीपुर समेत तमाम क्षेत्रों से लोग आए है। घटना के समय चौबेपुर थाने की फोर्स उसी समारोह में विशिष्ट लोगों के सम्मान और सुरक्षा में लगी रही। लूट की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीमें वहां से रवाना हुई। 

Share this story