स्वामी प्रसाद के अमर्यादित बयान पर भड़के वकील, अपर पुलिस कमिश्नर से कार्रवाई की मांग
Jan 24, 2023, 21:58 IST

वाराणसी। योगी सरकार की पहली पारी में श्रम मंत्री और अब सपा के नेता बने स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरित मानस पर अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी से अधिवक्ता समाज नाराज है। मंगलवार को भाजपा से जुड़े वकीलों के एक समूह ने कचहरी में स्वामी प्रसाद के खिलाफ विरोध प्रकट किया। अधिवक्ताओं ने अपर पुलिस आयुक्त को ज्ञापन देकर इस मामले में स्वामी प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।
अधिवक्ता अजय शुक्ला ने कहाकि आजकल नेता चर्चा में बने रहने के लिए अनाप शनाप बयानों का सहारा ले रहे हैं। वह यह भी नही समझ पाते कि उनकी ऐसी ओछी हरकत से समाज में उनकी छवि क्या बन रही है। रामचरित मानव पूरे हिंदू समाज का धर्मग्रंथ है। स्वामी प्रसाद ने हिंदू जनमानस की भावना को ठेस पहुंचाई है। भाजपा महानगर उपाध्यक्ष अधिवक्ता अशोक कुमार ने कहाकि स्वामी प्रसाद ने अक्षम्य अपराध किया है। उनके बयान से हमलोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। जिन पर जनता ने खुद प्रतिबंध लगा दिया है वह रामचरित मानस पर प्रतिबंध लगाने का ओछा बयान दे रहे हैं। अधिवक्ताओं ने कहाकि उन्होंने पुलिस अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिये हैं। यदि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई नही होती तो वह धारा 156 (3) के तहत कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल करेंगे।
अधिवक्ता अजय शुक्ला ने कहाकि आजकल नेता चर्चा में बने रहने के लिए अनाप शनाप बयानों का सहारा ले रहे हैं। वह यह भी नही समझ पाते कि उनकी ऐसी ओछी हरकत से समाज में उनकी छवि क्या बन रही है। रामचरित मानव पूरे हिंदू समाज का धर्मग्रंथ है। स्वामी प्रसाद ने हिंदू जनमानस की भावना को ठेस पहुंचाई है। भाजपा महानगर उपाध्यक्ष अधिवक्ता अशोक कुमार ने कहाकि स्वामी प्रसाद ने अक्षम्य अपराध किया है। उनके बयान से हमलोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। जिन पर जनता ने खुद प्रतिबंध लगा दिया है वह रामचरित मानस पर प्रतिबंध लगाने का ओछा बयान दे रहे हैं। अधिवक्ताओं ने कहाकि उन्होंने पुलिस अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिये हैं। यदि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई नही होती तो वह धारा 156 (3) के तहत कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल करेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।