अपर पुलिस आयुक्त सुभाष चंद्र दुबे का तबादला, IPS सूर्यकांत त्रिपाठी बने एसपी ग्रामीण
वाराणसी। शासन स्तर पर शुक्रवार को 15 पुलिस अफसरों का तबादला किया गया है। इस ताबदले में वाराणसी में अपर पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय के पद पर तैनात सुभाष चंद्र दुबे और एसपी ग्रामीण अमित वर्मा का भी नाम है। शासन ने एसपी ग्रामीण के पद पर IPS-SPS सूर्यकांत त्रिपाठी को नवीन तैनाती दी गयी है।

गुरुवार देर रात वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय के पद पर तैनात IPS सुभाष चंद्र दुबे को पुलिस उप महानिरीक्षक यातायात के पद पर तैनाती दी गयी है। वहीं डीआईजी/एसपी ग्रामीण वाराणसी के पद पर तैनात अमित वर्मा को पुलिस उपमहानिरीक्षक एसआईटी मुख्यालय उत्तर प्रदेश के पद पर नवीन तैनाती दी गयी है।
वहीं IPS-एसपीएस-2011 सूर्यकांत त्रिपाठी को सेनानायक 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ से एसपी ग्रामीण वाराणसी ग्रामीण पुलिस के पद पर नवीन तैनाती दी गयी है।

