काशी जोन में चौकी प्रभारियों समेत 9 उपनिरीक्षकों का तबादला, जानिये कौन कहां गया

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कमिश्नरेट के काशी जोन के 9 उपनिरीक्षकों का तबादला किया गया है। डीसीपी गौरव बंसवाल ने कई चौकी प्रभारियों को बदलने के साथ ही एसआई का स्थानांतरण किया है। साथ ही उन्हें नए तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। 

पुलिस स्थापना बोर्ड की अनुशंसा पर यह तबादले किए गए हैं। इन तबादलों को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। कालभैरव चौकी प्रभारी विकास मिश्रा का स्थानांतरण चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड के पद पर किया गया है। चौकी प्रभारी पियरी विवेक शुक्ला  को चौकी प्रभारी कालभैरव बनाया गया है। इसी तरह चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड संदीप सिंह को चौकी प्रभारी पियरी भेजा गया है। 

चौकी प्रभारी सुंदरपुर रवि पांडेय को चौकी प्रभारी चितईपुर बनाया गया है। लंका थाना में तैनात उपनिरीक्षक मनोज राजपूत को चौकी प्रभारी सुंदरपुर लंका बनाया गया है। चौरी प्रभारी सरैया संदीप सिंह को चौकी प्रभारी नाटी ईमली बनाया गया है। चौकी प्रभारी चौकाघाट शिवम मिश्रा को चौकी प्रभारी चौकाघाट बनाया गया है। इसी तरह चौकी प्रभारी चौकाघाट सत्यदेव गुप्ता को चौकी प्रभारी सोनिया और चौकी प्रभारी सोनिया पंकज पांडेय को चौकी प्रभारी सरैया बनाया गया है।

Share this story