यूपी कॉलेज में शुरू होंगे 9 नए कोर्स, पहली बार लागू हुआ पीएचडी ऑर्डिनेंस 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। यूपी कॉलेज में यूजी के 8 और इंडीग्रेटेड लॉ के एक कोर्स की शुरुआत होगी। इसको लेकर एकेडमिक काउंसिल की अंतिम मंजूरी मिल गई है। पहली बार कॉलेज में पीएचडी आर्डिनेंस को लागू किया गया है। आईसीएआर की छठी डीन कमेटी की सिफारिशों के आधार पर शोध कराए जाएंगे। 

2025-26 सत्र में स्नातक स्तर पर 4 नए वोकेशनल कोर्ट शुरू होंगे। इसमें आर्गेनिक फार्मिंग, मशरूम कल्टीवेशन, क्रिएटिव राइटिंग इन इंग्लिश और इलेक्ट्रिकल सर्किट एंड नेटवर्किंग को एकेडमिक काउंसिल की ओर से मंजूरी दी गई है। 

कृषि के नए कोर्स बीएससी (ऑनर्स) को लागू करने पर भी अंतिम मुहर लग गई है। पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड विधि (लॉ) और तीन वर्षीय विधि (लॉ) बीबीए, बीसीए कोर्स से संबंधित कोर्स की शुरुआत करने के लिए प्रस्तावों की सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है। यह निकट भविष्य में लागू किया जाएगा। कॉलेज में स्वतंत्र शोध प्रकोष्ठ की भी स्थापना की जाएगी।

Share this story