फरवरी में काशी पहुंचे 89 लाख सैलानी, दो लाख विदेशी आए, कोविड संक्रमण के बाद पहली बार आए इतने अधिक विदेशी

kashi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी विश्वनाथ कारिडोर के लोकार्पण के बाद काशी में सैलानियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। फरवरी में लगभग 89 लाख सैलानी वाराणसी आए। इनमें लगभग 2 लाख विदेशी सैलानी भी शामिल रहे। बाबतपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से लगभग दो लाख विदेशी सैलानियों ने उड़ान भरी। कोविड के बाद पहली बार इतनी अधिक संख्या में विदेशी काशी पहुंचे। 

पर्यटन विभाग के मुताबिक काशी आ रहे सैलानियों में सर्वाधिक संख्या यूएसए, कनाडाय यूके और स्पेन के पर्यटकों की है। काशी में विदेशी सैलानियों को गंगा आरती, गंगा में सैर और सारनाथ सबसे अधिक आकर्षित करता है। वहीं श्री काशी विश्वनाथ धाम भी उनकी प्राथमिकता सूची में शामिल है। टूरिस्ट आपरेटरों के मुताबिक पर्यटक दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती देखते हैं। वहीं सुबह-ए-बनारस और नाव, क्रूज अथवा बजड़े पर सवार होकर गंगा की सैर करते हैं। इसके अलावा जीआई उत्पादों की खरीदारी भी करते हैं। 

इस साल बढ़ा आंकड़ा
पर्यटन विभाग के मुताबिक पर्यटकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। पिछली बार दिसंबर 2023 में मात्र 18 हजार विदेशी सैलानी काशी आए थे। फरवरी में यह आंकड़ा बढ़कर 1.94 लाख के करीब पहुंच गया। फरवरी में 89 लाख सैलानी काशी आए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story