वाराणसी : जिले में बनेंगे 820 माडल बूथ, रेड कारपेट पर चलेंगे वोटर
वाराणसी। लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) में इस बार जिले में 820 माडल बूथ (Model booth) बनाए जाएंगे। बूथों की आकर्षक तरीके से साज-सज्जा होगी। वहीं भव्य गेट बनेगा और रेड कारपेट बिछाई जाएगी। इस गेट से होकर मतदाता (Voter) वोट देने के लिए जाएंगे। प्रशासन एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव मतदान की तैयारी में जुट गया है।
लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर प्रशासन तैयारी में जुटा है। जिले में इस बार 820 माडल बूथ बनाने की तैयारी है। माडल बूथों पर भव्य गेट बनाया जाएगा। गुब्बारे से इसकी सजावट की जाएगी। वहीं रेड कारपेट बिछाया जाएगी। माडल बूथों पर सेल्फी प्वाइंट (Selfi point at model booth) बनाए जाएंगे।
माडल बूथों पर आयोग के मानक के अनुरूप सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं मौजूद रहेंगी। मसलन, बूथों पर पीने के पानी की व्यवस्था, गर्मी के दृष्टिगत पंखे, कूलर आदि लगाए जाएंगे। ताकि मतदाताओं को किसी तरह की दिक्कत न होने पाए।
सीडीओ हिमांशु नागपाल (Varanasi CDO Himanshu Nagpal) ने बताया कि इस बार जिले में 820 माडल बूथ बनाए जाएंगे। बूथों को आकर्षक तरीके से सजाया जाएगा और सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। मतदाताओं की सुविधा के मद्देनजर मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।