गंगा पुल निर्माण का 75 फीसदी काम पूरा, डेढ़ माह बाद रिंग रोड के एक लेन पर शुरू हो सकता है आवागमन 

ring road
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रिंग रोड को जोड़ने वाले गंगा पुल का 75 फीसदी काम पूरा हो चुका है। जून माह में शेष कार्य पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद पुल के एक लेन पर आवागमन शुरू होने की उम्मीद है। इससे वाराणसी से चंदौली का सफर मिनटों में तय होगा। 

दरअसल, रिंग रोड का काम पुल निर्माण की वजह से विलंब हुआ। कटान की वजह से पुल की लंबाई बढ़ानी पड़ी। नए सिरे से कार्य होने के कारण प्रोजेक्ट में देर हुई। इसकी वजह से रिंग रोड पैकेज दो के दूसरे चरण की परियोजना की टाइमलाइन एक बार फिर आगे खिसक गई। वाराणसी के संदहा से चंदौली के रेवसा तक 27.27 किलोमीटर सड़क बन चुकी है। चिरईगांव के बभनपुरा गांव में निर्माणाधीन पुल बनकर तैयार हो जाए तो रिंग रोड के इस हिस्से से वाहनों की आवाजाही शुरू की जा सकेगी। 

गंगा में बन रहे 1.74 किलोमीटर लंबे पुल के लिए इन दिनों सेगमेंट लांचिंग प्रक्रिया चल रही है। 75 प्रतिशत कार्य हो चुका है। जून तक शेष कार्य पूर्ण होने की उम्मीद है। जुलाई में पुल की एक लेन चालू होने की उम्मीद है। बनारस के संदहां से रेवासा चंदौली के मध्य 27.27 किलोमीटर फोरलेन सड़क बन चुकी है। 

एनएचएआइ के इंजीनियरों के अनुसार जून तक काम पूरा हो सकता है। करीब 1155 करोड़ की परियोजना में मुंबई की कंपनी गैमन इंडिया ने करीब 850 करोड़ खर्च कर दिए हैं। इसमें करीब साढ़े पांच सौ करोड़ लागत सिर्फ पुल की है। पुल के बनने से 60.08 किलोमीटर लंबे रिंग रोड नेटवर्क को एक-दूसरे से जोड़ा जा सकेगा। वाहन रिंग रोड के जरिए शहर के बाहर से ही दूसरे जिलों की तरफ जा सकेंगे। चंदौली की तरफ से आने वाले वाहनों को लंबा फेरा लगाना नहीं होगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story