काशी के 75 पार्क संवरेंगे, 25 करोड़ से होगा कायाकल्प 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर के 75 पार्कों का सुंदरीकरण कराया जाएगा। विकास प्राधिकरण की ओर से 25 करोड़ से पार्कों को सजाया संवारा जाएगा। पार्कों में ओपन जिम और बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के आधुनिक झूले और खिलौने लगाए जाएंगे। ताकि बड़े व्यायाम के साथ ही बच्चे भी लुत्फ उठा सकें। 

वीडीए की ओर से इन पार्कों में प्रकाश, ईटों का काम, प्लास्टरिंग, पेंटिंग, इंटरलाकिंग, बागवानी सुधार, बोरिंग, बैठने के लिए बेंच, झूले लगाने समेत कई काम कराए जाएंगे। पहले चरण में कचहरी स्थित अंबेडकर पार्क, अशोक नगर व महादेव नगर कालोनी पार्क का कायाकल्प कराया जाएगा। 

इसके साथ ही सेंट्रल जेल रोड स्थित पार्क, पत्रकारपुरम कॉलोनी, निराला पार्क, ऑफिसर्स कॉलोनी पार्क, होली पार्क, फातमान रोड पार्क समेत कई पार्कों का सुंदरीकरण कराया जाएगा। इन पार्कों में बच्चों, युवाओं और दिव्यांगों समेत हर वर्ग के लोगों के लिए कुछ न कुछ सुविधाएं होंगी।

Share this story