बरेका में जला 75 फीट का रावण, जय श्रीराम का हुआ गगनभेदी उद्घोष, रावण दहन देखने उमड़ी लाखों की भीड़
वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में इस वर्ष भी विजयादशमी के अवसर पर 75 फीट के रावण का पुतला दहन किया गया। यह कार्यक्रम बरेका के केंद्रीय खेलकूद मैदान पर विजयादशमी समिति द्वारा आयोजित हुआ। बरेका के महाप्रबंधक एस.के. श्रीवास्तव और बरेका महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष गौरी श्रीवास्तव ने प्रभु श्रीराम और माता जानकी की आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर रामचरितमानस पर आधारित राम वन गमन से रावण वध तक की मोनो एक्टिंग (रूपक) प्रस्तुति की गई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इस कार्यक्रम का निर्देशन एस.डी. सिंह द्वारा किया गया।
विशाल पुतले और आकर्षक आतिशबाजी
इस वर्ष रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले क्रमशः 75, 65 और 60 फीट ऊंचे थे, जो अपनी भव्यता के कारण दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बने। रावण दहन के समय भव्य आतिशबाजी और साज-सज्जा ने कार्यक्रम में चार चांद लगाए। इस आयोजन को देखने के लिए बरेका के कर्मचारी, उनके परिवारजन और आसपास के गांवों और कस्बों से भारी संख्या में लोग उमड़े। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जिला प्रशासन और रेल सुरक्षा बल द्वारा किए गए थे।
गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक
बरेका में होने वाला रावण दहन एक अनूठी परंपरा है, जो गंगा-जमुनी तहजीब का बेहतरीन उदाहरण है। खास बात यह है कि रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले बनाने का काम काशी के शमशाद खान और उनके परिवार द्वारा किया जाता है, जो इसे तीन पीढ़ियों से निभा रहे हैं।
इस कार्यक्रम में बरेका के प्रमुख मुख्य इंजीनियर विनोद शुक्ला, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवेश कुमार, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जनार्दन सिंह सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विजयादशमी समिति के महामंत्री अनूप सिंह और अन्य पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा।
आयोजन में विभिन्न विभागों का योगदान
इस आयोजन में बरेका के सिविल, विद्युत, यांत्रिक, कार्मिक विभाग, जनसंपर्क, सिविल डिफेंस, स्काउट और गाइड, सेंट जॉन्स एंबुलेंस ब्रिगेड का भी विशेष सहयोग रहा। अंत में धन्यवाद ज्ञापन विजयादशमी समिति के संयोजक एम.पी. सिंह द्वारा किया गया।
महाप्रबंधक ने किया अपील
विजयदशमी के अवसर पर बरेका के महाप्रबंधक ने बरेका के लोगों से अपील किया कि हम स्वच्छता के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को निभाते हुए अपने घरों, कार्यस्थलों और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ और सुंदर बनाएं। स्वच्छता केवल बाहरी सफाई तक सीमित नहीं है, यह हमारे समाज और देश की प्रगति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। आइए, इस विजयादशमी पर हम संकल्प लें कि हम न केवल अपने आसपास की स्वच्छता का ध्यान रखेंगे, बल्कि एक बेहतर, स्वच्छ और सशक्त भारत के निर्माण में योगदान देंगे।
देखें वीडियो -
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।