वाराणसी में 72वीं सीनियर वॉलीबॉल नेशनल चैंपियनशिप का आगाज, व्यवस्थाओं से खिलाड़ी गदगद, काशी देखने की उत्सुकता
वाराणसी। सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार को 72वीं सीनियर वॉलीबॉल नेशनल चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में शामिल होने आए खिलाड़ी यहां की व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे। पहली बार वाराणसी पहुंचे देश के विभिन्न प्रांतों के खिलाड़ियों में काशी भ्रमण की उत्सुकता दिखी। बोले, टीम के साथ काशी विश्वनाथ का दर्शन करेंगे और अस्सी घाट घूमने जाएंगे।

गुजरात की टीम से आए अमित पटेल ने आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता को लेकर बहुत उत्सुकता थी। योगी जी का नाम काफी सुना था, मोदी जी प्रधानमंत्री और यहां से सांसद हैं। मोदी जी ने अपने संबोधन में देश के विकास में वॉलीबॉल के योगदान की चर्चा की। यह सुनकर काफी अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि पीएम का पहले से ही खेल के प्रति झुकाव है। गुजरात में उन्होंने खेल महाकुंभ का आयोजन किया था, जो पिछले 13-14 सालों से चल रहा है। उन्होंने कहा कि य़हां खिलाड़ियों के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था है। खिलाड़ियों को रहने-खाने और प्रैक्टिस के लिए अच्छा ग्राउंड होना चाहिए। उत्तर प्रदेश सरकार और आयोजकों ने इसकी बहुत अच्छी व्यवस्था की है।

पहली बार काशी आईं असम टीम की खिलाड़ी सेजल सिंह ने कहा कि यहां आने का बहुत मन था। यहां व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। स्टेडियम बहुत अच्छा और खूबसूरत है। खाने-पीने और रहने का बहुत अच्छा इंतजाम किया गया है। गेम में हमलोग अपना शत-प्रतिशत परफार्मेंस देंगे। उन्होंने कहा कि काशी घूमने की ईच्छा है। गेम के बाद टाइम निकालकर अस्सी घाट और काशी विश्वनाथ दर्शन करने जरूर जाएंगे।

असम टीम की खिलाड़ी गायत्री राय ने कहा कि काशी के बारे में सिर्फ मूवी में ही देखा था। साल के पहले दिन ही काशी आकर बहुत अच्छा लगा। काशी घूमेंगे और अपनी टीम के लिए बेस्ट परफार्मेंस देने की कोशिश करेंगे। उत्तर प्रदेश पुलिस में सेवारत राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल खिलाड़ी अग्रिमा त्रिपाठी ने कहा कि वह वाराणसी की रहने वाली हैं। पहली बार वाराणसी में इतना बड़ा आयोजन हो रहा है। यहां सारी व्यवस्था काफी अच्छी है। उन्होंने बताया कि 15 दिन का कैंप लगा था। उसमें खाने-रहने समेत सभी व्यवस्थाएं काफी अच्छी थी। इसके लिए उन्होंने वाराणसी वॉलीबॉल एसोसिएशन को धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि मैं यहां आए सभी राष्ट्रीय खिलाड़ियों को प्रेरित करूंगी कि वे वाराणसी घूमें, यहां के मंदिरों में जाएं, खान-पान का आनंद लें और लोगों से बातकर बोली-भाषा के बारे में जानें। लद्दाख टीम से आई अफरिदा फातिमा ने बताया कि वह पहली बार यूपी आई हैं। काशी आकर बहुत अच्छा लग रहा है। मौसम काफी अच्छा है। व्यवस्थाएं काफी अच्छी हैं। हम सभी मैच के बाद काशी घूमने जाएंगे। प्रधानमंत्री के संबोधन से हम सभी को काफी प्रेरणा मिली। अपनी टीम के लिए शत-प्रतिशत परफार्मेंस देंगे।



