72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप : हिमाचल प्रदेश ने पश्चिम बंगाल को कांटे की टक्कर में हराया, दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र की एकतरफा जीत 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन कई रोचक मुकाबले हुए। खिलाड़ियों ने जोश, जज्बा और जुनून का परिचय देते हुए मैदान पर अपना दमखम दिखाया। हर अंक के लिए मैदान पर कड़ी जद्दोजहद देखने को मिली, जिससे स्टेडियम का माहौल किसी ‘महाकुंभ’ से कम नहीं दिखा। 

दूसरे दिन पुरुष और महिला वर्ग के कई मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। ऊंचे जंप, सटीक स्मैश, मजबूत डिफेंस और बेहतरीन तालमेल ने मुकाबलों को और भी आकर्षक बना दिया। दर्शक हर रैली पर तालियों और जयकारों से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते नजर आए। यह साफ झलक रहा था कि यह चैंपियनशिप केवल जीत-हार की नहीं, बल्कि भारतीय वॉलीबॉल की ताकत और भविष्य की झलक पेश कर रही है।

123

पुरुष वर्ग के सबसे चर्चित मुकाबलों में हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल के बीच खेला गया मैच बेहद कांटे का रहा। चार सेट तक चले इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में हिमाचल प्रदेश ने पश्चिम बंगाल को 3-1 से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। इसके अलावा अधिकांश मुकाबलों में दिग्गज टीमों का दबदबा देखने को मिला। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, केरल और महाराष्ट्र ने अपने-अपने मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीतकर अगले दौर के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की।

चैंपियनशिप का सबसे रोमांचक मुकाबला सर्विसेज और पंजाब के बीच खेला गया, जिसे दर्शकों ने सांसें थामकर देखा। पांच सेट तक चले इस मुकाबले में सर्विसेज ने अपनी आक्रामक खेल शैली और बेहतर तालमेल के दम पर पंजाब को 3-2 से शिकस्त दी। सर्विसेज की सटीक सर्विस और तेज स्मैश के सामने पंजाब का डिफेंस कई मौकों पर कमजोर पड़ता नजर आया। यह मुकाबला पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा।

123

महिला वर्ग में भी शानदार खेल देखने को मिला। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, मध्य प्रदेश और गुजरात की टीमों ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर लय बनाए रखी। तमिलनाडु और महाराष्ट्र ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए अपनी मजबूत स्थिति का परिचय दिया। महिला खिलाड़ियों के आत्मविश्वास और तकनीकी खेल ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया।

सोमवार को खेले गए मुकाबलों में पुरुष वर्ग में दिल्ली, केरल, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, असम और सर्विसेज ने जीत दर्ज की, जबकि महिला वर्ग में महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात और आंध्र प्रदेश ने अपने मुकाबले जीते। अब सभी की निगाहें छह जनवरी को होने वाले तीसरे दिन के मुकाबलों पर टिकी हैं, जहां पुरुष और महिला वर्ग की टीमें अगले दौर में पहुंचने के लिए मैदान में उतरेंगी। 


 
6 जनवरी के मुकाबले
पुरुष वर्ग : 
जम्मू-कश्मीर बनाम दमन दीव (सुबह 09:00, कोर्ट 1), नागालैंड बनाम पश्चिम बंगाल (सुबह 09:00, कोर्ट 3), केरल बनाम हिमाचल प्रदेश (सुबह 10:30, कोर्ट 3), उत्तराखंड बनाम महाराष्ट्र (सुबह 10:30, कोर्ट 1), गुजरात बनाम मणिपुर (दोपहर 12:00, कोर्ट 3), आंध्र प्रदेश बनाम उत्तर प्रदेश (दोपहर 12:00, कोर्ट 1), ओडिशा बनाम तेलंगाना (दोपहर 01:30, कोर्ट 3), लद्दाख बनाम पुडुचेरी (दोपहर 01:30, कोर्ट 1), दिल्ली बनाम छत्तीसगढ़ (दोपहर 03:00, कोर्ट 3), चंडीगढ़ बनाम असम (शाम 04:30, कोर्ट 3), पंजाब बनाम रेलवे (शाम 04:30, कोर्ट 1), राजस्थान बनाम कर्नाटक (शाम 06:00, कोर्ट 1), हरियाणा बनाम झारखंड (शाम 07:30, कोर्ट 1), केरल बनाम पश्चिम बंगाल (रात 09:00, कोर्ट 1)। 

महिला वर्ग : 
कर्नाटक बनाम पुडुचेरी (सुबह 09:00, कोर्ट 2), नागालैंड बनाम गुजरात (सुबह 09:00, कोर्ट 4), आंध्र प्रदेश बनाम पंजाब (सुबह 10:30, कोर्ट 2), उत्तर प्रदेश बनाम मणिपुर (सुबह 10:30, कोर्ट 4), लद्दाख बनाम बिहार (दोपहर 12:00, कोर्ट 2), तेलंगाना बनाम दिल्ली (दोपहर 12:00, कोर्ट 4), जम्मू-कश्मीर बनाम छत्तीसगढ़ (दोपहर 01:30, कोर्ट 2), झारखंड बनाम तमिलनाडु (दोपहर 01:30, कोर्ट 4), हिमाचल प्रदेश बनाम राजस्थान (दोपहर 03:00, कोर्ट 2), केरल बनाम हरियाणा (शाम 04:30, कोर्ट 2)।

Share this story