विंध्याचल दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो खड़ी पिकअप से टकराई, चालक समेत 7 घायल

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के डंगहरिया गांव स्थित नेशनल हाईवे  पर बुधवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दर्शनार्थियों से भरी स्कॉर्पियो  सड़क किनारे खड़ी एक पिकअप से जा टकराई। इस टक्कर में कार चालक समेत कुल सात लोग घायल  हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तुरंत उपचार के लिए नजदीकी एक निजी नर्सिंग होम  में भर्ती करवाया।

 

चौबेपुर गांव  निवासी कुलदीप जायसवाल, प्रतीक जायसवाल, विकास जायसवाल, अंकित जायसवाल, सक्षम जायसवाल और सतीश जायसवाल अपने परिवार के साथ एक निजी स्कॉर्पियो (UP-65-DK-3131) से विंध्याचल दर्शन के लिए गए थे। बुधवार की रात दर्शन कर लौटते समय जब वे मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के डंगहरिया गांव के पास हाईवे से गुजर रहे थे, तभी उनकी स्कॉर्पियो पहले से ही खराब हालत में खड़ी एक पिकअप  से भीड़ गई।

 

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात अवरुद्ध हो गया था। पुलिस द्वारा तत्काल क्रेन मंगवाकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाया गया और यातायात को सामान्य  कराया गया।

Share this story