ढाका में आयोजित होगा 6 वीं इंडियन ओसियन कॉन्फ्रेंस, BHU का शोध छात्र सचिन तिवारी का हुआ कांफ्रेंस के लिए चयन
May 7, 2023, 14:53 IST

वाराणसी। भारतीय विदेश मंत्रालय और बांग्लादेश विदेश मंत्रालय के साथ इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान 6 वीं इंडियन ओसियन कांफ्रेंस का आयोजन सुनिचित किया गया है। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 12 और 13 मई को दो दिवसीय कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है। इस कांफ्रेंस में भारत के कुल 6 लोग शामिल होंगे। इसमें काशी हिंदू विश्वविद्यालय का शोध छात्र को भी शामिल किया गया है।
बांग्लादेश में आयोजित इंडियन ओसियन कांफ्रेंस में बीएचयू के रसायन विज्ञान विभाग के शोध छात्र सचिन तिवारी को शामिल होने का मौका इस बार मिला है। सचिन के शोध कार्य के प्रोफेसर हेमंत कुमार ने सचिन तिवारी के कांफ्रेंस में जाने को लेकर हर्ष व्यक्त किया। प्रोफेसर हेमंत कुमार ने बताया कि हिंद महासागर क्षेत्र में शांति, समृद्धि एवं साझेदारी विषय पर आयोजित हो रही हैं। इस कॉन्फ्रेंस में 50 देशों से लगभग 200 प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं ,जिसमें विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष एवं उनके मंत्री तथा अधिकारी सम्मिलित होने के लिए पहुंचेंगे।
वही बांगलादेश में आयोजित इंडियन ओसियन कांफ्रेंस में भारत सरकार की तरफ से भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। गौरतलब है कि हिंद महासागर सम्मेलन (IOC) की शुरुवात 2016 में की गई थी,पिछले 6 वर्षो में IOC इस क्षेत्र के देशों के लिए एक प्रमुख सलाहकार मंच के रूप में सामने आया है ।गत वर्ष इस कांफ्रेंस का आयोजन आबूधाबी, यूएई में किया गया था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।