कैंट स्टेशन पर दून एक्सप्रेस से 60 कछुए बरामद, बंगाल ले जाए जा रहे थे कछुए, जीआरपी व आरपीएफ को मिली सफलता 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जीआरपी और आरपीएफ की ओर से चलाए जा रहे संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान कैंट स्टेशन पर दून एक्सप्रेस से 60 कछुए बरामद किए गए। ट्रेन के महिला बोगी में बोरे और पिट्ठू बैग में भरकर कछुए बंगाल की तरफ ले जाए जा रहे थे। सुरक्षाबलों को लावारिस हालत में कछुए मिले। जीआरपी वन विभाग को सूचित करने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

vns

जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि जीआरपी और आरपीएफ की ओर से संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान दून एक्सप्रेस के महिला बोगी में चेकिंग के दौरान बोरा और बैग रखा मिला। संदिग्ध प्रतीत होने पर सुरक्षाबलों ने उसे कब्जे में ले लिया। बोरे और बैग से 60 कछुए बरामद किए गए। 

vns

जीआरपी इंस्पेक्टर के अनुसार बरामद कछुओं की कीमत लगभग 12 लाख रुपये होगी। कछुओं की बरामदगी की सूचना वन विभाग को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि कछुए बंगाल ले जाए जा रहे थे। इनका इस्तेमाल तंत्र-मंत्र और अन्य तरह के कार्यों के लिए किया जाता है।

Share this story