जनवरी में काशी विश्वनाथ के सुगम दर्शन के 60 प्रतिशत स्लॉट फुल, अब सीमित संख्या में बचे टिकट 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में जनवरी माह के दौरान सुगम दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। आलम यह है कि पूरे महीने के लिए उपलब्ध स्लॉट में से करीब 60 प्रतिशत स्लॉट पहले ही फुल हो चुके हैं। मंदिर प्रशासन के अनुसार 31 जनवरी तक कुल 236 स्लॉट निर्धारित किए गए हैं, जिनमें से अब तक 142 स्लॉट बुक हो चुके हैं।

1223

प्रत्येक स्लॉट में अधिकतम 100 टिकट उपलब्ध रहते हैं और एक टिकट पर पांच श्रद्धालुओं को दर्शन की सुविधा दी जाती है। सुगम दर्शन टिकट का शुल्क 300 रुपये प्रति व्यक्ति तय है। अनुमान के अनुसार इस व्यवस्था से मंदिर प्रशासन को लगभग 1500 श्रद्धालुओं को प्रतिदिन दर्शन कराने का अवसर मिल रहा है।
 

123

इस माह में अब तक सात दिनों के सुगम दर्शन स्लॉट पूरी तरह भर चुके हैं। इनमें 9, 12, 19, 23 और 26 जनवरी प्रमुख रूप से शामिल हैं, जब श्रद्धालुओं की मांग सबसे अधिक रही। मंदिर प्रशासन के अनुसार जनवरी महीने के लिए निर्धारित 236 स्लॉट में से सुगम दर्शन के तहत करीब 1180 विशिष्ट टिकट बुक हो चुके हैं।

फिलहाल स्थिति यह है कि केवल 72 स्लॉट ही खाली बचे हैं, जिनमें भी सीमित संख्या में टिकट उपलब्ध हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को सलाह दी गई है कि वे दर्शन की योजना पहले से बनाकर ऑनलाइन माध्यम से समय रहते टिकट बुक करा लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।

Share this story