UPSSSC में सिलेक्टेड 6 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र, खिले चेहरे, योगी सरकार को दिया धन्यवाद

UPSSSC
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोकभवन स्थित सभागार में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा चयनित 1335 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इसी क्रम में वाराणसी के कमिश्नरी ऑडिटोरियम में भी नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ, जहां एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, अन्नपूर्णा सिंह, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, और विधान सभा सेवापुरी व अजगरा के विधायकों के प्रतिनिधियों ने नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रमाण-पत्र सौंपे।

UPSSSC

वाराणसी के 6 नव चयनित अभ्यर्थियों को भी इस कार्यक्रम के दौरान नियुक्ति पत्र प्राप्त हुए। इनमें ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के 02, कृषि विभाग के 02, नगर विकास विभाग का 01 और आवास विकास विभाग का 01 अभ्यर्थी शामिल हैं। नियुक्ति पत्र मिलते ही अभ्यर्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे, और उन्होंने चयन प्रक्रिया की स्वच्छता और पारदर्शिता के लिए योगी सरकार का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी (नगर) आलोक कुमार वर्मा, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता (नोडल अधिकारी) राजेश यादव, और परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story