वाराणसी के 5300 भवन स्वामियों पर बकाया है16 करोड़ रुपये का प्रॉपर्टी टेक्स, बकायेदारों पर काल सेंटर से नजर रख रहा नगर निगम

वाराणसी के 5300 भवन स्वामियों पर बकाया है16 करोड़ रुपये का प्रॉपर्टी टेक्स, बकायेदारों पर काल सेंटर से नजर रख रहा नगर निगम
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। वाराणसी नगर निगम ने सम्पत्तिकर बकायेदारों से कर वसूली के लिए एक अभिनव पहल शुरू की है। इसके तहत काशी इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर में एक काल सेंटर की स्थापना की गई है, जिसके माध्यम से बकायेदार भवन स्वामियों को सम्पत्तिकर जमा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस कार्य के लिए नगर निगम ने अहमदाबाद की एक संस्था को जिम्मेदारी सौंपी है।

वाराणसी के 5300 भवन स्वामियों पर बकाया है16 करोड़ रुपये का प्रॉपर्टी टेक्स, बकायेदारों पर काल सेंटर से नजर रख रहा नगर निगम

संस्था ने भेलूपुर और दशाश्वमेध सबजोन के उन 5300 भवन स्वामियों को लक्षित किया है, जिनके ऊपर कुल 16 करोड़ रुपये का सम्पत्तिकर बकाया है। पिछले आठ दिनों में 885 भवन स्वामियों को एसएमएस और व्हाट्सएप के जरिए सम्पत्तिकर जमा करने का संदेश भेजा गया है। इस पहल का सकारात्मक असर देखने को मिला है, जिसमें 13 भवन स्वामियों ने 66,000 रुपये का सम्पत्तिकर जमा कर दिया है। साथ ही, 529 भवन स्वामियों ने अगले दो महीनों में कर जमा करने का आश्वासन दिया है।

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि इस तकनीक के सफल होने पर इसे पूरे नगर क्षेत्र में लागू किया जाएगा। यह पहल न केवल कर वसूली को गति देगी, बल्कि नगर निगम की कार्यप्रणाली को और अधिक तकनीकी रूप से सुदृढ़ बनाएगी।

Share this story