पीएम के किसान सम्मेलन में 50 हजार अन्नदाता होंगे शामिल, भाजपा ने शुरू की तैयारी, दो दिन में लोकसभा क्षेत्र के 21 मंडलों की करेंगे बैठक
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 18 जून को किसान सम्मेलन होने जा रहा है। इसमें वे किसानों से संवाद करेंगे। राजातालाब के मेंहदीगंज ग्राम सभा में आयोजन किया जाएगा। यह सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र है। रिंग रोड के किनारे पंडाल बनाया जा रहा है । इसमें 50 हजार किसानों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। इसी लक्ष्य को लेकर भाजपा ने तैयारी भी शुरू कर दी है। पंडाल का हर कोना छायादार रहेगा। इस किसान सम्मेलन के लिए एक दिनी प्रवास पर पीएम मोदी का काशी आगमन हो रहा है।
रोहनिया के केशरीपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में भाजपा के पदाधिकारियों की गुरुवार को एक बैठक हुई। जिसमें 50 हजार किसानों को आमंत्रित करने का लक्ष्य कार्यकर्ताओं को दिया गया। केंद्र में तीसरी बार भाजपा व सहयोगी दलों की सरकार बनने के बाद कार्यकर्ता उत्साहित हैं। तीसरी बार शपथ लेने के बाद पीएम मोदी का काशी में प्रथम आगमन पर उनके भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है। इसके लिए जनजागरण की योजना बनी है।
क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि काशी के सांसद व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र काशी आगमन हो रहा है। एक दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी किसान सम्मेलन में किसानो के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद मां गंगा का आशीर्वाद लेने गंगा आरती में शामिल होंगे। तत्पश्चात वे श्रीकाशी विश्वनाथ दरबार जाएंगे।जहां वे विधि-विधान से बाबा का दर्शन पूजन करेंगे।
पीएम मोदी की प्राथमिकता में देश के अन्नदाता:- दिलीप पटेल
दिलीप पटेल ने कहा कि पीएम मोदी की प्राथमिकता में देश के अन्नदाता हैं। तीसरी बार कार्यभार संभालते ही सर्वप्रथम किसान सम्मान निधि की 20 हजार करोड़ की धनराशि जारी करने का काम पीएम मोदी ने किया। इतना ही नहीं अपने संसदीय क्षेत्र में भी उन्होंने पहला कार्यक्रम अन्नदाताओ से संवाद का रखा है। क्षेत्र अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के सभी 21 मण्डलों की बैठक 14 व 15 जून दो दिनों में सम्पन्न की जाएगी। इन सभी बैठक में शामिल होने के लिए जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों को भेजा जायेगा। इसके साथ ही सम्मेलन स्थल के आसपास के सभी गांवों में 14 जून से व्यापक स्तर पर जनजागरण अभियान चलाया जायेगा। जिसके तहत गांव-गांव संपर्क किया जायेगा।
इस अभियान में विधायकगण एवं प्रदेश, क्षेत्र व जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी भाग लेंगे। क्षेत्र अध्यक्ष ने बताया कि जनसंपर्क अभियान के दौरान सभी अन्नदाताओं को किसान सम्मलेन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जायेगा। बैठक में मंच व्यवस्था सुरक्षा, पार्किंग, जल, मीडिया, सोशल मीडिया, आईटी, प्रचार-प्रसार, साज-सज्जा आदि व्यवस्थाओं से जुड़े वरिष्ठजनों ने भाग लिया। बैठक का संचालन क्षेत्र महामंत्री अशोक चौरसिया एवं धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष (एमएलसी) हंसराज विश्वकर्मा ने किया।
बैठक में इनकी रही उपस्थिति
पूर्व विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह औढे, क्षेत्र महामंत्री सुशील त्रिपाठी, क्षेत्र मंत्री राजेश राजभर, क्षेत्र मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, जिला महामंत्री संजय सोनकर, प्रवीण सिंह गौतम, सुरेन्द्र पटेल, जेपी दुबे, महानगर महामंत्री नवीन कपूर, अशोक पटेल, अरविन्द पटेल, विजय गुप्ता, अरविन्द पाण्डेय, अखंड प्रताप सिंह,अरविन्द मिश्रा, पियूष वर्धन सिंह आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।