वाराणसी में पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात होंगे 5000 पुलिसकर्मी, अलर्ट पर रहेगी ATS, ड्रोन से होगी निगरानी
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 46वें दौरे पर आ रहे हैं। इस एक दिवसीय दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री के आगमन और जनसभा के दौरान आम जनता को कोई असुविधा न हो।
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री के रैली स्थल पर जाने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था के तहत कई स्तरीय योजना तैयार की गई है, जिसमें एसटीएफ और एसपीजी के जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा, लगभग 5000 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे और ड्रोन तथा सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। सादी वर्दी में पुलिसकर्मी और महिला सुरक्षाकर्मी भी तैनात होंगे, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी न रहे।
ट्रैफिक को भी व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान कहीं जाम न लगे। आम जनता की सभा स्थल तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे पर पूर्वांचल के खिलाड़ियों को बड़ी सौगात देते हुए एक अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे, जिसके बाद वह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।