वाराणसी में पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात होंगे 5000 पुलिसकर्मी, अलर्ट पर रहेगी ATS, ड्रोन से होगी निगरानी

pm modi security
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 46वें दौरे पर आ रहे हैं। इस एक दिवसीय दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री के आगमन और जनसभा के दौरान आम जनता को कोई असुविधा न हो। 

pm modi security

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री के रैली स्थल पर जाने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था के तहत कई स्तरीय योजना तैयार की गई है, जिसमें एसटीएफ और एसपीजी के जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा, लगभग 5000 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे और ड्रोन तथा सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। सादी वर्दी में पुलिसकर्मी और महिला सुरक्षाकर्मी भी तैनात होंगे, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी न रहे।

pm modi security

ट्रैफिक को भी व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान कहीं जाम न लगे। आम जनता की सभा स्थल तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे पर पूर्वांचल के खिलाड़ियों को बड़ी सौगात देते हुए एक अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे, जिसके बाद वह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

pm modi security
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story