वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरे 50 नॉन शेड्यूल विमान, पार्किंग भी हुई फुल
May 15, 2024, 10:04 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। पीएम मोदी के दो दिवसीय दौरे के चलते लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर विमानों की पार्किंग भी फुल हो गई। मंगलवार को लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शेड्यूल विमानों के अलावा नान शेड्यूल विमानों की संख्या लगभग 50 रही। विमान पार्किंग कम होने की दशा में चार्टर प्लेन और हेलिकॉप्टर को आसपास के एयरपोर्ट प्रयागराज, लखनऊ और आजमगढ़ में उतारना पड़ा।
सोमवार को प्रधानमंत्री का रोड शो और मंगलवार को नामांकन के दौरान देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गज शामिल हुए। कई प्रमुख हस्तियां अपने अपने चार्टर प्लेन और हेलिकॉप्टर से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान 16 विमान की पार्किंग की क्षमता वाला एयरपोर्ट फुल हो गया। इसके बाद प्रयागराज, लखनऊ एयरपोर्ट पर कुछ विमानों को पार्किंग के लिए भेजा गया।
एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि नान शेड्यूल विमानों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई। दिग्गज नेताओं की जुटान काशी में शुरू हो गई है। इससे अब एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या भी बढ़ने लगी है। फिलहाल यही स्थिति आगामी 1 जून तक होने वाली है।

