डकैती की तैयारी कर रहे 5 चोर हुए गिरफ्तार, मंदिर में हुए चोरी का माल हुआ बरामद

Vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मंदिरो में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने डकैती की योजना बनाते समय पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सारनाथ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पूछताछ में पूर्व में बेनीपुर के मंदिर में हुए चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार करते हुए, वर्तमान में एक चिन्हित मकान में डकैती करने की योजना बनाने और चोरी के पैसे को बटावारे की बात पुलिस को बताया। पुलिस ने सभी अभियुक्तों पर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। 
Vns
चोरों के पकड़े जाने की लेकर पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के पास से कुल 28061 रुपए, चोरी करने के औजार, 01 अदद अवैध तमंचा व कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त ऑटो व टोटो बरामद किया गया है। वही पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों की पहचाना पंकज कुमार पुत्र राम आसरे निवासी रमदत्तपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर जनपद वाराणसी ,रतन भारद्वाज उर्फ छोटू राजभर पुत्र हौसिला भारद्वाज निवासी सा. 7/2 बेनीपुर थाना सारनाथ जनपद वाराणसी, राकेश कुमार यादव पुत्र बलिराम यादव निवासी सा. 105 संजय नगर कालोनी रमरेपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर जनपद वाराणसी, अमित कुमार तिवारी पुत्र प्रदीप कुमार तिवारी निवासी ग्राम पृथ्वीपुर थाना इकदिल जनपद इटावा हालपता जगदीश नरायण सिंह के मकान मे किरायेदार बेनीपुर थाना सारनाथ वाराणसी और अभिषेक कुमार बेनबसी उर्फ बीसीआर पुत्र सुमन्त लाल निवासी उदलपुर थाना राजातलाब के रूप में किया गया।
Vns
डीसीपी वरुणा जोन ने अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपए नगद देने की घोषणा किया। वही उन्होंने बताया कि यह सभी अभियुक्त ऑटो से घूमकर मंदिरों और घरों को चिन्हित करते थे। मंदिरो में चोरी की घटना के बाद वहां से बरामद समाग्री और पैसे को बांट लेते थे। वही अभियुक्त मौजूदा समय में एक मकान में डकैती की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, तब तक इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story