पुलिस भर्ती परीक्षा के आखिरी दिन वाराणसी में पकड़े गए 5 सॉल्वर, प्रयागराज के सतीश ने 50 हजार में किया था सौदा

solver
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान जबर्दस्त सुरक्षा के दावों के बीच वाराणसी के विभिन्न केंद्रों से चार सॉल्वर पकड़े गए। इनमें दो प्रयागराज के रहनेवाले बताए जा रहे हैं। बीएचयू में बने केंद्र पर तीन सॉल्वर के पकड़े जाने से हड़कंप मच गया। वहीं भेलूपुर थाना क्षेत्र के बंगाली टोला इंटर कॉलेज से भी दो सॉल्वर पकड़े गये। इनमें प्रयागराज के रहने वाले अतुल देव पाल के स्थान पर प्रयागराज का ही साल्वर सतीश कुमार परीक्षा देने आया था। यह बायोमेट्रिक मिसमैच में पकड़ा गया। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है। बताया जाता है कि सतीश कुमार ने 50 हजार रुपये में परीक्षा देने का सौदा तय किया था और 10 हजार एडवांस लेकर परीक्षा देने आया था। 

जिले के 80 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा के दौरान सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये गये थे। इसके बावजूद सेंधमारी हो गई जो सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि बीएचयू में बायोमेट्रिक के जरिए सॉल्वर पकड़ा गया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस पकड़े गये सॉल्वरों से पूछताछ कर रही है।

केंद्र में प्रवेश करते धराया

जानकारी के अनुसार बीएचयू स्थित परीक्षा केंद्र से लंका पुलिस ने तीनों साल्वरों को पकड़ा है। इनमें प्रतापगढ़ का निवासी प्रदीप सिंह केंद्र में प्रवेश करते समय ही पकड़ लिया गया। उसके पास से फर्जी प्रमाण पत्र मिला। जबकि बिहार का रहनेवाला श्रीकांत पकड़ा गया और वह दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। जबकि परीक्षा केंद्र के बाहर से श्रीकांत का साथी आजमगढ़ जिले के ठेकमा का निवासी विशाल कुमार आनंद पकड़ा गया। विशाल के पास से 3-4 एडमिट कार्ड बरामद होने की जानकारी मिली है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story