34वीं वाहिनी पीएसी बेड़े में शामिल किये गये नये 5 रेस्क्यू बोट्स

वाराणसी। पुलिस उप महानिरीक्षक अजय कुमार सिंह व सेनानायक डॉ. राजीव नारायण मिश्र द्वारा 34वीं वाहिनी मुख्यालय में बाढ़ राहत दल को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश पीएसी मुख्यालय से प्राप्त 5 नयी ’रेस्क्यू बोट्स’ को वाहिनी के जल बेड़े में शामिल किया गया।
रेस्क्यू रबराइज्ड बोट्स का पूजन अर्चन कर ट्रायल व निरीक्षण किया गया। सेनानायक डॉ. मिश्र ने अधिकारियों, कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया कि विगत वर्षों में 34वीं वाहिनी पीएसी बाढ़ राहत दल द्वारा कई लोगों की जान बचाई गयी। इसकी आम जनमानस और उच्चाधिकारियों ने सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान सहायक सेनानायक नरेश सिंह यादव, अरुण कुमार, सैन्य सहायक शिवनारायणन, दलनायक बाढ़ राहत दल बृजेश राय, सूबेदार मेजर गोपालजी दूबे, एसक्यूएम बिन्ध्यवासिनी पाण्डेय व वाहिनी के अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।