IMS BHU में खुलेंगे 5 नए विभाग, अंतिम दौर में कागजी कार्रवाई

वाराणसी। आईएमएस बीएचयू में इमरजेंसी मेडिसिन समेत 5 नए विभाग खोले जाएंगे। इसके लिए कागजी कार्रवाई अंतिम दौर में है। बीएचयू में एम्स जैसी सुविधाएं शुरू करने के लिए एमओयू की प्रक्रिया जारी है।
आईएमएस बीएचयू में 5 नए विभागों के खोले जाने से शोध, जांच, इलाज की राहत आसान हो जाएगी। बीएचयू में एम्स जैसी सुविधाएं शुरू करने के लिए केंद्रीय कार्यालय में मीटिंग होगी। इसमें एमओयू के बाद होने वाले कार्यों पर चर्चा होगी। साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी बातचीत की जाएगी।
ये हैं पांच विभाग
इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में मरीजों की सामान्य बीमारी के साथ ही चोट लगने वालों का उपचार किया जाएगा। हृदय रोग सहित अन्य विभागों का समन्वय रहेगा।
सर्जिकल इंडोक्राइनोलॉजी विभाग में मधुमेह, थायरॉयड आदि के मरीजों की जरूरत पड़ने पर सर्जरी की जा सकेगी।
जेनेटिक्स में अनुवांशिक बीमारी के कारण, उपचार पर अध्ययन, शोध होगा। इसमें बीमारियों की सही जानकारी मिलेगी।
सर्जिकल गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग में ग्रासनली, पपेट, छोटी-बड़ी आंत से संबंधित सर्जरी की जा सकती है। अब तक सर्जरी विभाग की मदद लेनी पड़ती है।
न्यूक्लीयर मेडिसिन विभाग में पेट, सीटी स्कैन सहित अन्य जांच, दवा के प्रयोग आदि के बारे में अध्ययन किया जाएगा।