शिवमय हुआ मार्कंडेय महादेव धाम: महाशिवरात्रि पर पांच लाख भक्तों ने किया दर्शन, लगता रहा हर हर महादेव का उद्घोष

markandey mahadev dham
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गंगा गोमती के पावन संगम स्थली कैथी स्थित श्री मार्कंडेय महादेव धाम में महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तों का सैलाब उमड़ा। अर्धरात्रि से ही दर्शन पूजन लम्बी कतार लगाये भक्त श्रद्धापूर्वक अपनी बारी की प्रतीक्षा करते रहे। धाम क्षेत्र में हर तरफ ओम नमः शिवाय और हर हर महादेव का उद्घोष गूंजता रहा। पूजन में चन्दन से श्रीराम लिखे बेलपत्र, धतूरा, मदार के पुष्प और दुग्ध की विशेष रूप से मांग रही। गंगा गोमती संगम तट और गंगा घाट पर स्नान के बाद जलाभिषेक का सिलसिला लगातार चलता रहा।

markandey mahadev dham

स्नानार्थियों की सहायता और सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा घाटों पर पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। लेकिन घाट पर कपड़ा बदलने के लिए पर्याप्त स्थान तथा प्रसाधन की  सुविधा न होने से विशेषकर महिलाओं  को  बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुरक्षा व्यवस्था में जुटे चौबेपुर थाना प्रभारी विद्या शंकर शुक्ला के अनुसार शाम तक लगभग पांच लाख से ऊपर भक्त दर्शन कर चुके थे और अभी भी दूर दराज से भक्तों का पहुंचना जारी था। मेले में गाजीपुर, जौनपुर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़,बलिया, चंदौली सहित पूर्वांचल के तमाम जिलों से लोग पहुंचे। 

markandey mahadev dham

सुरक्षा के दृष्टिगत चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों को बृहस्पतिवार की रात से गांव के पहले मंदिर से लगभग 2 किलोमीटर पहले रोक दिया गया था। हर हर महादेव, ओम नमः शिवाय का उद्घोष करते हुए लोग पैदल चल कर धाम तक आते रहे। देर शाम को दो पहिया वाहनों को मेला क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति प्रदान की गयी। इस दौरान माहौल पूरी तरह शिवमय हो गया। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story