सामूहिक विवाह में चार मुस्लिम समेत 47 जोड़े एक-दूजे के हुए 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शनिवार को खंड विकास कार्यालय बड़ागांव परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह के दौरान 47 जोड़े एक-दूजे के हुए। अपने-अपने परिवारों के साथ सज-धज कर पहुंची दुल्हनें और दूल्हें आकर्षण के केंद्र रहे। पूरा मेला जैसा दृश्य रहा। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डा. अवधेश सिंह के प्रतिनिधि पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह ने नव विवाहित जोड़ों को प्रमाण पत्र व उपहार देकर उन्हें आशीर्वाद दिया और उनके सुखमय जीवन की कामना की। सत्येंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से गरीब असहाय परिवारों को बेटी के विवाह के लिए किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता है। बेटे व बेटी की शादी के यदि आर्थिक दिक्कत है तो यह योजना ऐसे लोगों के लिए लाभकारी है। लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए। 

इस समारोह के लिए 55 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन कराया गया था। इनमें 43 जोड़ों का विवाह गायत्री परिवार के आचार्यों ने और 4 मुस्लिम जोड़ों का निकाह काजी ने कराया। इस योजना में शासन की मंशा के अनुरूप पैंतीस हजार रुपए कन्या के खाते में और दस हजार रूपए का घर गृहस्थी का सामान व शेष वैवाहिक खर्च के रूप कुल इक्यावन हजार रुपए शासन की ओर से दिया जाता है। समारोह में मुख्य रूप से खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र द्विवेदी, एडीओ पंचायत सुनील कुमार सिंह, पवन सिंह, सहित समाज कल्याण विभाग, खंड विकास कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी समेत वर-वधुओं के परिजन मौजूद रहे। नव विवाहितों के परिणय सूत्र में बंधने की खुशी में जगह-जगह मिठाईयां बंट रही थी। 

Share this story