'त्रिवेणी संगम' थीम पर आधारित होगा काशी विद्यापीठ का 46वां दीक्षांत समारोह, 18 विद्यार्थियों को मिलेगा गोल्ड मेडल
कुलपति ने बताया कि इस समारोह में 18 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे—07 स्नातक और 09 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में उत्कृष्टता के लिए। साथ ही, दो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भी मेडल मिलेगा। कुल मिलाकर 97,350 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी, जिसमें स्नातक के 78,196, स्नातकोत्तर के 19,056 और पी-एच.डी. के 98 छात्र शामिल हैं।
समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। मुख्य अतिथि के रूप में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के सी.एम.डी. आर.के. त्यागी शामिल होंगे, जबकि अति विशिष्ट अतिथि योगेंद्र उपाध्याय और विशिष्ट अतिथि रजनी तिवारी होंगे। इस बार, समारोह का ऑनलाइन प्रसारण भी किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोग इसे देख सकें।
प्रो. त्यागी ने बताया कि समारोह में विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों को 200 किट्स वितरित किए जाएंगे, जिनमें से 100 किट्स विश्वविद्यालय और 100 किट्स सोनभद्र के जिलाधिकारी द्वारा दिए जाएंगे। इसके साथ ही, वाराणसी और सोनभद्र की टॉप आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
समारोह में वाराणसी जिले के पांच गांवों के विभिन्न स्कूलों में आयोजित सृजनात्मक कला, कहानी सुनाने और भाषण प्रतियोगिताओं के 36 विजेताओं को महामहिम राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। यह समारोह न केवल विद्या की दुनिया का उत्सव होगा, बल्कि समाज के उत्थान और शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक भी बनेगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।