सर सुंदर लाल अस्पताल से प्रतिदिन 4 हजार मरीज लौट रहे वापस, 9 दिनों से डॉक्टर्स का जारी है धरना
वाराणसी। कोलकाता में महिला डॉक्टर से हुई दरिंदगी के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इस मामले को लेकर देश के विभिन्न संस्थानों के डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है।
कोलकाता से प्रारंभ होकर पूरे भारत में आरोपी को सजा देने की मांग को लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा सकता है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है परंतु इसमें कुछ आरोपी अभी भी गिरफ्तार नहीं हो पाए हैं। इसी क्रम में रेजीडेंट डॉक्टरों का हड़ताल अभी भी सर सुंदरलाल चिकित्सालय में जारी है। 9 दिनों से लगातार डॉक्टर का हड़तालजारी है। रेजिडेंट डॉक्टर अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।
रेजिडेंट डॉक्टर द्वारा अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर नौ दिनों से हड़ताल और विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। जिसको लेकर डॉक्टर ने तीन दिन लगातार कैंपस में कैंडल मार्च निकाला। कुलपति आवास का घेराव किया। आईएमएस के डायरेक्टर और सब सुंदर लाल चिकित्सालय के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट को पत्रक भी सौपा। रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल के कारण मरीज और तीमारदार काफी परेशान हो रहे हैं।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय को पूर्वांचल का हार्ट भी कहा जाता है तो यहां पर वाराणसी के अलावा आसपास के जिलों और जनपदों से लोग मरीज को लेकर डॉक्टर को दिखाने पहुंचते हैं। यहां पर काफी उम्मीद लेकर पहुंच रहे हैं इसके बाद इलाज नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण काफी निराश हो जा रहे हैं। वहीं कई मरीज तो डॉक्टर को दिखा भी नहीं पा रहे हैं क्योंकि काफी भीड़ इकट्ठा हो जा रहा है।
काफी गुलजार रहने वाला सर सुंदरलाल चिकित्सालय आज सुनसान नजर आने लगा है। चिकित्सकीय हर कार्य लोगों को काफी समस्याएं दे रही हैं। वहीं रेजिडेंट डॉक्टर अभी भी अपने मांग पर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि यहां से सिर्फ आश्वासन मिलता है और उसे पर कार्रवाई कुछ नहीं होती। आश्वासन मिलने के कुछ दिनों बाद पुराने ढर्रे पर सब कुछ चलने लगता है। वही बातचीत के दौरान रेजिडेंट डॉक्टरों ने बताया कि हम लोगों के सीनियर डॉक्टर द्वारा मरीजों को देखा जा रहा है। परंतु सारे मरीजों को सीनियर डॉक्टर देखने में सफल नहीं हो पा रहे हैं। जिसके कारण कुछ मरीज वापस लौट जा रहे हैं। तीमारदार मरीजों को लेकर बार-बार सर सुंदरलाल चिकित्सालय का चक्कर काट रहे हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।