एक नजर में देख सकेंगे पूरा बनारस, दशाश्वमेध भवन में लगा थ्री डी स्कल्पचर मैप 

F
WhatsApp Channel Join Now

बनारस के अर्धचंद्राकार घाट, काशी विश्वनाथ धाम समेत कई महत्वपूर्ण स्थानों को एक जगह देखा जा सकता है

थ्री डी स्कल्पचर मैप के माध्यम से एक नजर में वाराणसी के महत्वपूर्ण और ज़रूरत की जगहों की मिलेगी जानकारी

वाराणसी, 13 नवंबर: अब एक नजर में पूरे वाराणसी शहर को देखा जा सकता है। चाहे वह वाराणसी के अर्धचन्द्राकार घाट हों या आइकोनिक बिल्डिंग। वाराणसी स्मार्ट सिटी की ओर से दशाश्वमेध घाट के पास बने दशाश्वमेध भवन में थ्री डी स्कल्पचर मैप बनवाया गया है। इसे एक नजर में देख कर वाराणसी के महत्वपूर्ण स्थानों के बारे में जानकारी  मिल सकेगी। योगी सरकार ने दशाश्वमेध घाट पर वर्षों से पड़े ख़ाली स्थान पर दशाश्वमेध भवन (टूरिस्ट प्लाजा) को मार्केट  के रूप में विकसित किया है। 

महत्वपूर्ण स्थानों की जानकारी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा
काशी आने वाले पर्यटक दशाश्वमेध घाट का रुख जरूर करते हैं। अब इन सैलानियों को काशी के पर्यटन स्थल शहर के प्रमुख और जरूरत के महत्वपूर्ण स्थानों की जानकारी के लिए भटकना नही पड़ेगा। घाट के पहले ही योगी सरकार ने  दशाश्वमेध भवन में थ्री-डी स्कल्पचर मैप बनवाया है। जिस पर काशी के अर्धचंद्राकार घाट,नव्य भव्य श्री काशी विश्वनाथ धाम, ऐतिहासिक बेनिया बाग़ व टाउनहाल, मानमंदिर वेधशाला, नेपाली मंदिर, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेण्टर, नमो घाट का नमस्ते स्कल्पचर, लाइब्रेरी, ट्रॉमा सेण्टर, मारवाड़ी अस्पताल समेत वाराणसी की कई आइकॉनिक इमारतें उकेरी गई हैं। 

28 करोड़ से व्यावसायिक केंद्र के रूप में विकसित किया गया है दशाश्वमेध भवन
स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक डॉ डी वासुदेवन ने बताया कि दशाश्वमेध भवन में करीब 7.5 मीटर लम्बाई व 3.0 मीटर चौड़ाई का थ्री डी मैप स्कल्पचर लगाया गया है। जिसकी ऊंचाई लगभग 0.75 मीटर है। थ्री-डी स्कल्पचर मैप ब्रॉन्ज से बना है। उन्होंने बताया कि ये भवन काशी में आने वाले लोगों के लिए महत्वपूर्ण होगा। यहाँ थ्री डी मैप स्कल्पचर के माध्यम से एक नजर में वाराणसी के महत्वपूर्ण और ज़रूरत की जगहों के बारे में पर्यटकों को जानकारी मिल जाएगी। 28 करोड़ की लागत से तीन मंजिल दशाश्वमेध भवन व्यावसायिक केंद्र के रूप में विकसित किया गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story