IGNOU का 38वां दीक्षांत समारोह 5 को, वाराणसी में 3,823 छात्र-छात्राओं को मिलेगी डिग्री

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू), नई दिल्ली का 38वां दीक्षांत समारोह 5 मार्च बुधवार को आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में देशभर के 3 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की जाएंगी। वाराणसी के 3823 विद्यार्थियों को भी डिग्रियां मिलेंगी। मुख्य समारोह इग्नू मुख्यालय मैदानगढ़ी, नई दिल्ली में होगा, जहां भारत के माननीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा, देशभर के 39 क्षेत्रीय केंद्रों पर भी यह समारोह आयोजित किया जाएगा।

 

इग्नू के वाराणसी क्षेत्रीय केंद्र के निदेशक उपेंद्र नभ त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्रीय केंद्र द्वारा यह आयोजन बीएचयू परिसर स्थित संगोष्ठी संकुल, विज्ञान संस्थान के महामना सभागार में किया जाएगा। इसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम शामिल होंगे। वाराणसी क्षेत्रीय केंद्र में कुल 3,823 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी, जिसमें 2,113 परास्नातक और 1,235 स्नातक छात्र शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, 352 डिप्लोमा और 123 सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं को भी उपाधि दी जाएगी। इस समारोह में चुनिंदा 250 छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है, जिन्हें विशिष्ट अतिथि द्वारा डिग्री प्रदान की जाएगी।

 

इस अवसर पर वाराणसी क्षेत्रीय केंद्र की छात्रा आशना माथुर को बीए इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (B.A.P.A.H) में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल दिया जाएगा। आशना ने इग्नू के जुलाई 2021 सत्र में हरिशचंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मैदागिन वाराणसी के अध्ययन केंद्र (48048) में नामांकन लिया था और जून 2024 में बीएचयू परीक्षा केंद्र से अपनी परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की।

समाज और उद्योग की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इग्नू ने हाल के वर्षों में कई नए और नवाचारपरक पाठ्यक्रम शुरू किए हैं। इनमें एम.ए. भगवद गीता (MABGS), एम.ए. ज्योतिष शास्त्र (MAJY), एम.ए. वैदिक अध्ययन (MAVS), एम.ए. हिंदू अध्ययन (MAHN), पीजी डिप्लोमा वास्तुशास्त्र (PGDVS) और संस्कृत साहित्य में पीजी डिप्लोमा (PGSKT) प्रमुख हैं। विज्ञान के छात्रों के लिए एमएससी भूगोल (MSCGG), भौतिकी (MSCPH), जियोइन्फार्मेटिक्स (MSCGI), बायोकेमिस्ट्री (MSCBCH), केमिस्ट्री (MSCCHEM) और जूलॉजी (MSCZOO) जैसे रोजगारपरक पाठ्यक्रम भी उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अलावा, इग्नू ने बीएससी और एमएससी फूड सेफ्टी एवं क्वालिटी मैनेजमेंट, एमएससी गृह विज्ञान (फूड एंड न्यूट्रिशन) और एमबीए के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश खोले हैं।

Share this story