13 किमी लंबे रामपथ पर दिखेगी काशी की झलक, वाराणसी से अयोध्या के लिए जारी हुए 350 करोड़
हाल ही में वाराणसी में G-20 सम्मेलन के दौरान कराई गई लाइटिंग और फसाड थीम पर अयोध्या के रास्तों को सजाया व संवारा जा रहा है। वहीं अयोध्या में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वाराणसी कार्यालय से 350 करोड़ की नई परियोजनाओं के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं।
अयोध्या में श्रद्धालु की सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए धर्मार्थ कार्य निदेशालय के निदेशक और वाराणसी मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अगुवाई में टीम ने अयोध्या का दौरा किया। निदेशालय की ओर से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले श्रद्धालु के लिए जनसुविधाएं, सभी प्रवेश द्वार पर स्थाई तोरण द्वार और अलग अलग जगहों पर पार्किंग के निर्माण की संभावनाएं तलाशी गईं। इन परियोजनाओं की डीपीआर तैयार कराकर और शासन से मंजूर कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
वाराणसी में स्थित धर्मार्थ कार्य निदेशालय के मुख्यालय से ही रामपथ, रामजन्मभूमि पथ और भक्ति पथ की रूपरेखा तय हुई हैं। यहीं से ही इन परियोजनाओं का बजट जारी किया गया है। धर्मार्थ कार्य विभाग के निदेशक कौशल राज शर्मा ने बताया कि अयोध्या में धर्मार्थ कार्य निदेशालय की कई परियोजनाएं जनवरी में पूरी हो जाएंगी। नई परियोजनाओं का डीपीआर तैयार कर मंजूरी के लिए शासन को भेजा जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।