3200 स्क्वायर फीट का मंच, VVIP के लिए सेफ हाउस, पीएम के जनसभा के लिए युद्धस्तर पर चल रही तैयारियां, करखियांव की बदली जा रही तस्वीर
करखियांव में जनसभा स्थल की ओर जाने वाले मार्ग के ऊपर से गुजरने वाले से 11 हजार वोल्ट तार को सुरक्षा की दृष्टि से अधिशासी अभियंता हृदयेश कुमार ने एसडीओ शुभम जैन को भूमिगत कराने के निर्देश दिये। 200 मीटर हाईटेंशन लाइन अंडरग्राउंड की जाएगी। मुआयने के दौरान विद्युत विभाग के जेई सर्वेश कुमार, नागेंद्र कुमार आदि रहे।
दूसरी ओर, एनएचआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आरएस यादव, गायत्री प्रोजेक्ट के सीजीएम अनुराग शुक्ल ने जनसभा स्थल के किनारे हाई-वे की सड़क को दुरुस्त कराने के निर्देश देते हुए अमूल प्लांट तक विस्तार कर पूर्ण कराने को कहा। यह कार्य मेंटेनेंस मैनेजर मनीष कुमार सिंहकी देखरेख में हो रहा है। मार्ग के किनारे सुंदरीकरण करने के साथ ही आसपास के क्षेत्र को गड्डा मुक्त किया जा रहा है।
जिला पंचायती राज विभाग ने क्लस्टरवार सफाईकर्मियों को तैनात किया है। उधर, अमूल डेयरी प्लांट परिसर को सजाने-संवारने का काम जारी है। इसके अलावा निर्माणाधीन भेल के परिसर में प्रस्तावित जनसभा स्थल के लिए मुख्य मंच का निर्माण कार्य मुजफ्फरनगर की एजेंसी गांधी टेंट हाउस कर रही है। उसके प्रतिनिधि पंकज जैन ने बताया कि मुख्य मंच 40x80 फीट का बनेगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं अमूल परिवार के खास सदस्यों लिए सेफ हाउस आदि बनाए जाएंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।