महाकुंभ के लिए वाराणसी से 320 बसों का संचालन, भीड़ ऐसी कि कम पड़ जा रही बसें
वाराणसी। महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए कैंट रोडवेज बस स्टेशन से प्रयागराज रूट पर छोटी-बड़ी बसों का संचालन किया जा रहा है। रोजाना 320 बसें महाकुंभ के लिए चलाई जा रही हैं, जबकि अस्थायी बस अड्डों जगतपुर और हरहुआ से 100 निजी बसें संचालित हो रही हैं। इसके बावजूद यात्रियों की भारी भीड़ के कारण बसें कम पड़ रही हैं।
मंगलवार को कैंट बस स्टेशन पर श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ उमड़ी कि बसें आते ही तुरंत भर जा रही थीं। साधारण बसों में यात्रियों की ठसाठस भीड़ देखी गई, जिससे सफर करने में कठिनाई हो रही थी। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए बसों के परिचालकों ने स्टेशन से निकलते ही दरवाजे बंद कर दिए। रोडवेज अधिकारियों के अनुसार, यात्रियों की सुविधा के लिए 320 नियमित बसें चलाई जा रही हैं और जरूरत के अनुसार अन्य रूटों पर भी अतिरिक्त बसें भेजी जा रही हैं। गोरखपुर, लखनऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर और अयोध्या के लिए 200 बसों का संचालन किया जा रहा है।
इसके अलावा, हाईवे और स्टेशन के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की 120 शटल बसें जंसा, अकेलवा, मोहनसराय और हरहुआ से बस स्टेशन तक चलाई जा रही हैं। इस सेवा से यात्रियों को काफी राहत मिल रही है।

