वाराणसी में 302 मुसहर परिवारों को मिलेगी स्थायी आजीविका, NCL के साथ हुआ 3.91 करोड़ का एमओयू

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिले के 302 मुसहर परिवारों को स्थायी आजीविका से जोड़ने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (UPSRLM) वाराणसी और नार्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड (NCL) सिंगरौली के बीच सोमवार को रायफल क्लब, वाराणसी में 3.91 करोड़ रुपये के एम.ओ.यू. (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। महापौर अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य एवं मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की उपस्थिति में एमओयू साइन हुआ। एमओयू पर UPSRLM की ओर से उपायुक्त (स्वतंत्र रोजगार) पवन कुमार सिंह तथा NCL की ओर से महाप्रबंधक  राजीव रंजन ने हस्ताक्षर किए।

नले

इस समझौते के तहत NCL द्वारा अपने CSR फंड से 3.91 करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी, जिसका उपयोग मुसहर परिवारों की आयवर्धन गतिविधियों में किया जाएगा। परियोजना के अंतर्गत इन परिवारों को अगरबत्ती निर्माण, दोना-पत्तल निर्माण, तेल घानी, चप्पल निर्माण और बकरी पालन जैसे कार्यों से जोड़ा जाएगा। इसमें 2 अगरबत्ती यूनिट, 1 तेल घानी यूनिट, 8 चप्पल निर्माण यूनिट, 25 दोना-पत्तल यूनिट और 135 बकरी पालन यूनिट स्थापित की जाएंगी।

परियोजना के क्रियान्वयन में Hope Welfare Trust को सहयोगी संस्था के रूप में नियुक्त किया गया है, जो एक वर्ष तक इन परिवारों को हैंडहोल्डिंग सपोर्ट देगी। इसके लिए तीन स्टाफ को मानदेय भी प्रदान किया जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष ने इस अवसर को मुसहर समाज के लिए सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण पड़ाव बताया। उन्होंने कहा कि यह पहल इन परिवारों के जीवन स्तर में सुधार लाने में अहम भूमिका निभाएगी। महापौर ने कहा कि यह प्रयास मुसहर समुदाय को समाज की मुख्यधारा में लाने की दिशा में बड़ा कदम है।

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि ये सभी मुसहर परिवार पहले से ही स्वयं सहायता समूहों से जुड़े हुए हैं और उन्हें आवास, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं से भी जोड़ा जा चुका है। इस परियोजना में लगाए जाने वाले सभी यूनिट सोलराइज्ड होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद में करीब 3,500 मुसहर परिवार हैं, और इस तरह की पहल से उनके जीवन में व्यापक सकारात्मक बदलाव आएगा। इस अवसर पर आरसेटी निदेशक अम्बरीश, NCL के उप प्रबंधक राजाराम, जिला मिशन प्रबंधक श्रवण कुमार सिंह, विक्रम सिंह, प्रदीप केसरवानी, कई समूह से जुड़ी महिलाएं एवं पत्रकारगण भी उपस्थित रहे।

Share this story