वाराणसी के चारों ओर बनेगी 300 किलोमीटर आउटर रिंगरोड, खर्च होंगे 12 हजार करोड़ 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर के चारों तरफ 300 किलोमीटर आउटर रिंगरोड का निर्माण कराया जाएगा। इसमें 12 हजार रुपये की लागत आएगी। लोक निर्माण विभाग की ओर से आउटर रिंगरोड का निर्माण कराया जाएगा। इससे वाराणसी से सटे चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, जौनपुर और गाजीपुर से जुड़ाव बढ़ेगा। शासन से प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है। 

दरअसल, रिंगरोड बनने के बाद ट्रैफिक का दबाव काफी हदतक कम हुआ है। इसको ध्यान में रखते हुए ऊर्जा, नगर विकास व शहरी समग्र विकास मंत्री एके शर्मा ने आउटर रिंगरोड का प्रस्ताव तैयार कराया। लोक निर्माण विभाग ने प्रस्ताव शासन को भेजा। उसे मंजूरी मिल चुकी है। इसके लिए शासन स्तर से जल्द ही बजट आवंटन किया जाएगा। बजट मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। मार्च 2027 तक परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। आउटर रिंगरोड स्टेट और नेशनल हाईवे को कनेक्ट करेगा। 

आउटर रिंगरोड वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग से चुनार-मिर्जापुर, एनएच-35, मिर्जापुर से भदोही, जौनपुर होते हुए औराई वाया एनएच 135 ए, गाजीपुर से जमानियां होते सैयदराजा वाया एनएच 24, जौनपुर से लालगंज वाया एसएच 66ए, लालगंज से सादात वाया एमडीआर-153 ई, सादात से गाजीपुर, चकिया से चुनार, चकिया से सैयदराजा ग्रीन फील्ड मार्ड, चकिया से सैयदराजा मार्ग जुड़ेगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story