सारनाथ में हेरिटेज जोन फ्री हुई 300 हेक्टेयर जमीन, तेजी से होगा विकास, बनेंगे होटल, माल और अस्पताल 

sarnath
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सारनाथ में 300 हेक्टेयर जमीन हेरिटेज जोन फ्री हो गई। ऐसे में यहां अब विकास की रफ्तार तेज हो जाएगी। उक्त जमीन पर अब बिना रोक-टोक होटल, माल और अस्पताल समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं विकसित की जा सकेंगी। वीडीए की महायोजना 2031 में संशोधन से रिंगरोड के किनारे 200 मीटर क्षेत्र का लैंडयूज भी बदल गया है। 

सारनाथ में नौ पुरातात्विक परिसर को छोड़कर शेष क्षेत्र को हेरिजेट फ्री कर दिया गया है। सारनाथ में पहले 350 हेक्टेयर जमीन हेरिटेज जोन में थी। अब 300 हेक्टेयर जमीन हेरिटेज जोन फ्री हो गई है। वीडीए की कार्यशाला में महायोजना 2031 की ड्राफ्ट पुस्तक का विमोचन हुआ और इसे वीडीए की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया। 

घर बैठे मिलेगी लैंडयूज की जानकारी 
वीडीए उपाध्यक्ष के अनुसार लोगों को घर बैठे लैंडयूज की जानकारी मिल जाएगी। महायोजना जीआईएस बेस्ड है। गाटा संख्या और लैंडयूज को साफ्टवेयर की मदद से खतौनी पर सुपर इंपोज किया गया। आने वाले दिनों में खसरा संख्या डालने पर लोगों को लैंडयूज की जानकारी तत्काल मिल जाएगी। इसकी सत्यापित कापी का प्रिंट आउट मान्य होगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story