बिना मान्यता के रोहनिया में चल रहे थे 3 स्कूल, शिक्षा विभाग ने कराया बंद, नोटिस भी किया जारी

without affiliation school
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। जनपद में बगैर मान्यता चल रहे स्कूलों पर शिक्षा विभाग का चाबुक चला है। खंड शिक्षा अधिकारी ने रोहनिया में अभियान चलाकर गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद कराया। साथ ही उन पर नोटिस चस्पा कर उन्हें हिदायत दी। 

बेसिक शिक्षा विभाग की टीम बुधवार को आराजीलाइन ब्लॉक के बसंतपट्टी गांव में पहुंची। जहां उन्होंने बगैर मान्यता के चल रहे स्कूलों को बंद कराया। इनमें सुखराम शिक्षण संस्थान, अनुश्री पब्लिक स्कूल, डिवाइन पब्लिक स्कूल हरिनामपुर (कक्षा 6से8), कंचन देवी जूनियर हाईस्कूल बेनीपुर के विद्यालयों को बंद कराते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी आराजी लाइंस शशिकांत श्रीवास्तव ने नोटिस प्रदान किया। 

without affiliation school in varanasi

खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल संचालकों को हिदायत भी दी कि बिना मान्यता प्राप्त किए यदि पुनः उनका विद्यालय संचालित होता पाया गया तो उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की जाएगी।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story