डोमरी में शिवमहापुराण कथा में उमड़े 3 लाख श्रद्धालु: सीएम योगी भी आज सुनेंगे कथा, प्रशासन ने की तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था

यूपी कॉलेज यूनिवर्सिटी बनने में समय नहीं लगेगा- मुख्यमंत्री
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रामनगर थाना क्षेत्र के डोमरी में आयोजित शिवमहापुराण कथा में सोमवार को भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। पंडित प्रदीप मिश्र जी के प्रवचन सुनने के लिए डोमरी घाट पर सुबह से ही भक्तों का तांता लग गया। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह तक कथास्थल पर 3 लाख श्रद्धालु उमड़े हैं। 

डोमरी में शिवमहापुराण कथा में उमड़े 3 लाख श्रद्धालु

वहीं सीएम योगी के आगमन के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सीएम के आगमन  को देखते हुए जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर व आला अधिकारियों ने रविवार देर शाम कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों को देखा था। श्रद्धालुओं की सुविधा और यातायात को सुगम बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर कथास्थल से एक किमी पहले ही यातायात रोक दिया जा रहा है।

डोमरी में शिवमहापुराण कथा में उमड़े 3 लाख श्रद्धालु

भक्ति और आध्यात्म का माहौल

डोमरी में हो रही शिवमहापुराण कथा के प्रति भक्तों का उत्साह चरम पर है। कथा स्थल पर भक्तों ने पंडित प्रदीप मिश्र जी के शिवमहिमा पर आधारित प्रवचनों को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने शिवजी की महिमा, भक्ति और कर्म के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, "जो भी सच्चे मन से भगवान शिव की आराधना करता है, उसे जीवन में हर संकट से मुक्ति मिलती है।" सोमवार को कथा का छठवां दिन है। 

डोमरी में शिवमहापुराण कथा में उमड़े 3 लाख श्रद्धालु

सुरक्षा व्यवस्था हुई तगड़ी

कथा में उमड़ी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया। डोमरी क्षेत्र में यातायात को सुचारू रखने के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया। पुलिस ने श्रद्धालुओं को सुव्यवस्थित तरीके से कथा स्थल तक पहुंचाने और वापस भेजने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग की थी।

shiv mahapuran

प्रशासन ने जारी की अपील

भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे संयम बनाए रखें और पुलिस द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त बल तैनात किया गया है।

shiv mahapuran

डोमरी में उमड़ा जनसैलाब

कथा स्थल पर पहुंचने वाले भक्तों में न केवल वाराणसी, बल्कि आसपास के जिलों और अन्य राज्यों से आए श्रद्धालु भी शामिल थे। डोमरी घाट पर आस्था का अनोखा नजारा देखने को मिला, जहां हर आयु वर्ग के लोग शिवमहिमा में डूबे नजर आए।

अखिलेश
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story